यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी एग्जाम (II) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। ये एग्जाम 14 सितंबर को आयोजित की गई थी। UPSC ने पीडीएफ फॉर्मेट मे इसका रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया है। छात्र इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर देख सकते हैं। जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर रिजल्ट पीडीएफ में शामिल हैं, उनको अब सेवा चयन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू और मेडिकल एग्जाम देना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सेना, नौसेना और वायु सेना में कुल 402 पदों पर भर्ती की जाएगी।
यूपीएससी ने चयनित उम्मीदवारों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। रिजल्ट आने के दो हफ्तों के भीतर उन्हें भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। एसएसबी इंटरव्यू की तारीख तय करने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है। जो उम्मीदवार पहले से रजिस्टर्ड हैं, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा। इंटरव्यू की डेट और स्थान की जानकारी संबंधित एसएसबी केंद्र ईमेल के जरिए भेजेंगे।
डाक्युमेंट्स कब जमा होंगे
इंटरव्यू के समय उम्मीदवारों को अपनी उम्र और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन से जुड़े ओरिजनल डाक्युमेंट्स दिखाने होंगे। यूपीएससी ने साफ कहा कि ये डाक्युमेंट्स सीधे आयोग को न भेजें। यदि रिजल्ट या एसएसबी प्रक्रिया से जुड़ा कोई सवाल हो तो अभ्यर्थी यूपीएससी सुविधा केंद्र या आधिकारिक नोटिस में दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
क्या है इंटरव्यू को सेलेक्शन प्रोसेस
SSB इंटरव्यू को सेलेक्शन प्रोसेस का अहम हिस्सा माना जाता है, जहां उम्मीदवार की डिसीजन मेकिंग स्किल, पर्सनालिटी टेस्ट, लीडरशिप एबिलिटी और साइकोलॉजिकल फिटनेस को परखा जाता है। भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को रिटेन एग्जाम, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट को पास करना होगा। रिटेन एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद अब सबकी नजरें एसएसबी इंटरव्यू पर हैं। यह चरण चुनौतीपूर्ण होने के साथ ही बेहद अहम है, क्योंकि इसी से तय होगा कि कौन से उम्मीदवार भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी बनने का मौका पाएंगे।