UPSC IES/ISS Final Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) की परीक्षा के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा के अंतिम चरण यानी इंटरव्यू तक पहुंचे अभ्यर्थियों को बेसब्री से अंतिम नतीजों का इंतजार था। इनका इंतजार अब खत्म हो गया है। इंटरव्यू तक पहुंचने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं। बुधवार को घोषित आईईएस के अंतिम परिणाम में प्रयागराज की मेधावी छात्रा ऊर्जा रहेजा ने दूसरा स्थान हासिल किया है। आईईएस के लिए अखिल भारतीय स्तर पर 12 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
प्रयागराज की ऊर्जा रहेजा दूसरे स्थान पर रहीं
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से घोषित भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) के अंतिम परिणाम में प्रयागराज की ऊर्जा रहेजा दूसरे स्थान पर रहीं। खास बात यह है कि ऊर्जा को यह सफलता पहले प्रयास में ही मिली है। इसी साल उन्होंने राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या- पीआरएसयू ) राज्य विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल के साथ एमए अर्थशास्त्र की पढ़ाई पूरी की है। ऊर्जा रहेजा प्रतिदिन औसतन दस घंटे की पढ़ाई करती थीं।
ये रहे आईईएस और आईएसएस के टॉप 3
यूपीएससी आईईएस परीक्षा में मोहित अग्रवाल नदबईवाला पहले स्थान पर, ऊर्जा रहेजा दूसरे और गौतम मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे। यूपीएससी आईएसएस परीक्षा में कशिश कसाना ने टॉप किया है। जबकि, आकाश कुमार शर्मा दूसरे और सुभेंदु घोष तीसरे स्थान पर रहे।
20 से 22 जून के बीच हुई थी लिखित परीक्षा
यूपीएससी की ओर से उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 20 जून से 22 जून, 2025 के बीच किया गया था। लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार सितंबर माह में आयोजित कराया गया था।
यूपीएससी द्वारा आयोजित आईईएस के कुल 12 पदों पर और आईएसएस के कुल 35 पदों पर भर्ती की जाएगी। आईईएस में जहां सामान्य उम्मीदवारों के लिए 5 पद, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 01 पद, ओबीसी के लिए 04 पद और एससी के लिए 02 पद आरक्षित किए गए हैं। वहीं, आईएसएस में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 24 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 02 पद, ओबीसी के लिए 08 पद और एससी के लिए 01 पद आरक्षित किया गया है।
ऐसे डाउनलोड करें फाइनल रिजल्ट