UPSC EPFO Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में एनफोर्समेंट अधिकारी/अकाउंट्स अधिकारी और असिस्टेंट पब्लिक प्रॉविडेंट कमिशनर के 230 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाने का ऐलान किया है। इच्छु अभ्यर्थी अब 22 अगस्त 2025 को रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आयोग 23 से 25 अगस्त के बीच एक बार सुधार खिड़की उपलब्ध कराएगा। इस दौरान अभ्यर्थी अपने फार्म में गलती का सुधार या उसमें बदलाव कर सकेंगे। बता दें, ईपीएफओ श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आता है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय में किसी भी समस्या से बचने के लिए अपना पंजीकरण समय रहते पूरा कर लें।
प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी (ईओ/एओ): 156 पद खाली
सहायक लोक भविष्य आयुक्त (एपीएफसी): 74 रिक्तियां
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके तहत सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 25 रुपये देने होंगे। वहीं महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान आवेदन पत्र जमा करते समय ऑनलाइन करना होगा।
यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें
योग्य उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। समय सीमा के बाद जमा किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवार पंजीकरण पूरा करने और अपने फॉर्म जमा करने के लिए पोर्टल पर उपलब्ध सीधे लिंक का उपयोग कर सकते हैं। ईपीएफओ ने ईओ/एओ के पद के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु 30 वर्ष है, वहीं एपीएफसी के लिए अधिकतम 35 वर्ष तक की आयु के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
इसके तह एक संयुक्त भर्ती परीक्षा (सीआरटी) और उसके बाद साक्षात्कार। सीआरटी पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी, जिसकी अवधि 2 घंटे की होगी। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे। परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी रहेगा। अभ्यर्थियों को ये याद रखना चाहिए कि इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा, जिसमें प्रत्येक गलत जवाब के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल रहने वाले कैंडिडेट को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।