गर्मियों ने दस्तक दे दी है और देश के कई हिस्सों में पारा तेजी से चढ़ रहा है। खासकर दिल्ली-NCR जैसे इलाकों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जिससे लोग गर्मी से बेहाल हैं। ऐसे हालात में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल अब सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि जरूरत बन गया है। लेकिन जहां एक तरफ AC राहत देता है, वहीं दूसरी तरफ बिजली का बढ़ता बिल लोगों की जेब पर भारी पड़ता है। लगातार AC चलाने से बिजली की खपत बढ़ जाती है, जिससे महीने के अंत में बिल देखकर माथा ठनक जाता है।
ऐसे में जरूरी है कि हम स्मार्ट तरीके अपनाएं जिससे ना सिर्फ ठंडक बनी रहे बल्कि बिजली का बिल भी काबू में रहे। अगर आप भी गर्मियों में AC का इस्तेमाल करते हुए स्मार्ट सेविंग करना चाहते हैं, तो यहां दिए गए आसान और दिलचस्प टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।
1. AC का तापमान 24 डिग्री पर रखें
कई लोग सोचते हैं कि तापमान कम करने से कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा, लेकिन ये सिर्फ मिथ है। रिसर्च के मुताबिक, 24 डिग्री का तापमान शरीर के लिए सबसे उपयुक्त होता है। इससे AC पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता और बिजली भी कम खर्च होती है।
2. AC की समय-समय पर सर्विस जरूरी
AC की रेग्युलर सर्विसिंग न केवल इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाती है, बल्कि बिजली की खपत भी कम करती है। लंबे समय तक सर्विस न कराने पर मशीन धीमी हो जाती है और ज्यादा बिजली खींचती है।
3. फिल्टर की सफाई को न करें नजरअंदाज
AC का फिल्टर बहुत जल्दी गंदा हो जाता है। अगर ये साफ नहीं रहेगा तो ठंडी हवा कम निकलेगी और मशीन पर ज्यादा दबाव पड़ेगा। हर महीने फिल्टर को साफ करना जरूरी है ताकि एयरफ्लो बेहतर बना रहे।
4. कमरे की सीलिंग करें मजबूत
AC की ठंडी हवा को बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि खिड़की-दरवाजे अच्छे से बंद हों। बाहर की गर्म हवा अगर अंदर घुसेगी, तो AC पर ज्यादा लोड पड़ेगा और बिल भी बढ़ेगा।
5. स्मार्ट मोड्स का करें इस्तेमाल
आजकल के एडवांस AC में कई तरह के मोड्स होते हैं जैसे – इको मोड, 60% पावर मोड आदि। ये मोड्स बिजली की खपत को घटाते हैं और आपको ठंडी हवा का अनुभव भी कराते हैं। जरूरत के हिसाब से मोड बदलते रहें।
AC को ऐसी जगह लगाएं जहां उस पर सीधे धूप न पड़े। तेज धूप में मशीन को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे बिजली की खपत भी बढ़ती है।
7. इनडोर को ठंडा रखने के और उपाय अपनाएं
कमरे में भारी पर्दे लगाएं, कूलर या पंखे के साथ AC का उपयोग करें, ताकि कमरे की ठंडक बनी रहे और AC को बार-बार चालू न करना पड़े।
इन आसान उपायों को अपनाकर आप न केवल गर्मी से राहत पा सकते हैं बल्कि बिजली के बिल पर भी ब्रेक लगा सकते हैं।