Credit Cards

Ananya Birla: जान्हवी कपूर को पर्पल लैम्बॉर्गिनी कार गिफ्ट करने वाली अनन्या बिड़ला कौन हैं? नेटवर्थ जानकर चौंक जाएंगे आप

Who is Ananya Birla: अनन्या बिड़ला, मशहूर उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी होते हुए भी अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं। पॉप सिंगर से लेकर ब्यूटी ब्रांड लॉन्च करने तक, वो बिजनेस और मकसद दोनों को साथ लेकर चल रही हैं। करोड़ों के बंगले और लग्जरी लाइफ के बावजूद उनकी सोच कुछ अलग ही है

अपडेटेड Apr 14, 2025 पर 10:34
Story continues below Advertisement
मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अनन्या खुद भी अपनी जर्नी साझा कर चुकी हैं। उन्होंने डिप्रेशन और एंग्जायटी से जूझने के अपने अनुभवों को लोगों के सामने लाया है। अपनी फाउंडेशन के ज़रिए वो शिक्षा, पर्यावरण और मानवता से जुड़ी कई सामाजिक पहलों को आगे बढ़ा रही हैं।

बेशक, अनन्या एक समृद्ध घराने से आती हैं—उनके पिता भारत के टॉप उद्योगपतियों में से एक हैं। लेकिन उन्होंने कभी अपने परिवार की दौलत को अपनी पहचान का आधार नहीं बनाया। वे खुद की राह बनाकर यह साबित कर रही हैं कि एक विरासत को सिर्फ चलाना नहीं, बल्कि नए रूप में गढ़ना भी एक कला है।

जहां बाकी सेलिब्रिटी सिर्फ नाम के लिए ब्रांड लॉन्च करते हैं, वहीं अनन्या बिड़ला ब्यूटी इंडस्ट्री में एक ठोस और मकसदभरी एंट्री कर रही हैं। वो जल्द ही एक हाई-एंड ब्यूटी ब्रांड लॉन्च करने जा रही हैं, जो न केवल इंडियन स्किन टोन को ध्यान में रखेगा, बल्कि इंटरनेशनल क्वालिटी को भी टक्कर देगा। उनका मकसद है रियल ब्यूटी को प्रमोट करना—नकली फिल्टर्स और ओवरहाइप्ड प्रोडक्ट्स से अलग।

अनन्या सिर्फ एक आंत्रप्रेन्योर या सिंगर ही नहीं हैं, बल्कि दिल की भी बेहद बड़ी हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी दोस्त जाह्नवी कपूर को एक प्यारी सी लिलैक रंग की लैम्बॉर्गिनी गिफ्ट की, जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। भले ही ये गिफ्ट प्यार से दिया गया हो या चर्चा के लिए, ये दिखाता है कि अनन्या जिंदगी को पूरे दिल से जीती हैं।

बात अगर उनके करियर की करें, तो अनन्या ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी ताकि वो म्यूजिक में करियर बना सकें। उन्होंने 'Livin’ the Life' नाम से अपना पहला इंटरनेशनल गाना लॉन्च किया, जो भारत की पहली अंग्रेजी गाना गाने वाली महिला आर्टिस्ट को प्लेटिनम का तमगा दिला गया। इसके बाद उन्होंने सीन किंग्स्टन और अफ्रोजैक जैसे बड़े नामों के साथ काम किया।

लेकिन जब लोग उनके अगले हिट गाने का इंतजार कर रहे थे, उन्होंने म्यूजिक से ब्रेक लेकर कुछ बड़ा करने की ठानी। उन्होंने 17 साल की उम्र में 'स्वतंत्रा माइक्रोफिन' नाम से माइक्रोफाइनेंस कंपनी की शुरुआत की, जो ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम करती है। इसके बाद उन्होंने MPower नाम की संस्था के जरिए मानसिक स्वास्थ्य पर भी काम करना शुरू किया।

मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अनन्या खुद भी अपनी जर्नी साझा कर चुकी हैं। उन्होंने डिप्रेशन और एंग्जायटी से जूझने के अपने अनुभवों को लोगों के सामने लाया है। अपनी फाउंडेशन के ज़रिए वो शिक्षा, पर्यावरण और मानवता से जुड़ी कई सामाजिक पहलों को आगे बढ़ा रही हैं।

बेशक, अनन्या एक समृद्ध घराने से आती हैं—उनके पिता भारत के टॉप उद्योगपतियों में से एक हैं। लेकिन उन्होंने कभी अपने परिवार की दौलत को अपनी पहचान का आधार नहीं बनाया। वे खुद की राह बनाकर यह साबित कर रही हैं कि एक विरासत को सिर्फ चलाना नहीं, बल्कि नए रूप में गढ़ना भी एक कला है।

अनन्या की नेट वर्थ करीब 1000 से 1770 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है। इसमें उनका म्यूजिक करियर, बिजनेस वेंचर्स और आने वाली ब्यूटी लाइन शामिल है। ये एक ऐसा सफर है, जहां पैशन, पर्पज और पॉवर तीनों का जबरदस्त मेल है—और ये तो सिर्फ शुरुआत है।

अनन्या बिड़ला आज सिर्फ एक नाम नहीं, एक ब्रांड बन चुकी हैं—जो युवा सोच, आत्मनिर्भरता और समाज के प्रति जिम्मेदारी का अद्भुत संगम है। आने वाले वक्त में चाहे वह लिपस्टिक लॉन्च करें या किसी सामाजिक मुहिम की शुरुआत, देश को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

Story continues below Advertisement