Credit Cards

घर बैठे चेहरे की खूबसूरती बढ़ाएं, हर 2 दिन में 3 चीजों से मिलेगी दमकती त्वचा।

Home remedies for glowing skin: आपके किचन में मौजूद कुछ आम चीजें आपके चेहरे को बना सकती हैं ग्लोइंग और हेल्दी। सोचिए, हर महंगे सीरम और क्रीम को छोड़कर सिर्फ घरेलू नुस्खे ही आपकी स्किन का असली राज खोल सकते हैं। आइए जानते हैं वह आसान नुस्खा जो बदल सकता है आपकी नेचुरल ब्यूटी का अंदाज!

अपडेटेड Sep 24, 2025 पर 12:05 PM
Story continues below Advertisement
Home remedies for glowing skin: बेसन, मुल्तानी मिट्टी और हल्दी को एक कटोरी में अच्छे से मिला लें।

आजकल हर कोई अपनी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग दिखाने का सपना देखता है। मार्केट में क्रीम, सीरम, फेस पैक और कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स की इतनी भरमार है कि देखकर दिमाग चकरा जाता है। लोग लाखों रुपये खर्च कर लेते हैं, लेकिन कई बार चेहरा अभी भी फीका, थका हुआ और बेजान नजर आता है। कई बार नए-नए प्रोडक्ट्स ट्राय करने से स्किन को नुकसान भी हो सकता है। लेकिन सबसे रोचक बात ये है कि आपके घर की रसोई में मौजूद कुछ साधारण सामग्री ही आपकी त्वचा को नेचुरली निखार और ग्लो दे सकती हैं।

बेसन, दही, हल्दी और मुल्तानी मिट्टी जैसी साधारण चीजों से आप महंगे प्रोडक्ट्स के बिना भी चमकदार त्वचा पा सकते हैं। ये न सिर्फ सुरक्षित हैं बल्कि त्वचा को अंदर से हेल्दी भी बनाती हैं।

क्यों न करें महंगे प्रोडक्ट्स पर भरोसा


स्किन केयर प्रोडक्ट्स में केमिकल्स की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। ये त्वचा को अस्थायी चमक दे सकते हैं, लेकिन लंबे समय में डैमेज कर सकते हैं। वहीं घर पर बने पैक प्राकृतिक, सुरक्षित और असरदार होते हैं। ये न सिर्फ स्किन को निखारते हैं, बल्कि आपकी त्वचा को अंदर से हेल्दी भी बनाते हैं।

रसोई की सामग्री से करें ग्लो

बेसन (1 बड़ा चम्मच): स्किन से गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल हटाता है। झाइयां और पिगमेंटेशन कम करने में मददगार।

मुल्तानी मिट्टी (1 बड़ा चम्मच): चेहरे को ठंडक देती है, पोर्स की डीप क्लीनिंग करती है और फ्रेश लुक देती है।

हल्दी (½ छोटा चम्मच): एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से पिंपल्स और दाग-धब्बे कम करती है।

दही (1 बड़ा चम्मच): मॉइस्चराइजिंग गुणों से स्किन को मुलायम और निखरी बनाता है।

कैसे तैयार करें ये जादुई पेस्ट

बेसन, मुल्तानी मिट्टी और हल्दी को एक कटोरी में अच्छे से मिला लें।

अब इसमें दही डालकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।

इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं।

कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

हर 2 दिन में इसे दोबारा इस्तेमाल करें।

रोजाना इस्तेमाल से मिलने वाले फायदे

नेचुरल ग्लो: चेहरे पर हल्की चमक और फ्रेशनेस आएगी।

टैनिंग कम: सूरज की किरणों से हुई डार्कनिंग कम होगी।

डेड स्किन हटेगी: दही और बेसन की मदद से चेहरे की मृत त्वचा हटेगी।

पिंपल्स और दाग-धब्बे कम: हल्दी और मुल्तानी मिट्टी पिंपल्स को रोकेंगी और दाग-धब्बों को हल्का करेंगी।

फ्रेशनेस और ठंडक: मुल्तानी मिट्टी चेहरे को ठंडक और ताजगी देती है।

अब महंगे प्रोडक्ट्स पर भरोसा करने की जरूरत नहीं। रसोई की साधारण चीजें ही आपकी स्किन को प्राकृतिक रूप से निखार सकती हैं। थोड़ा समय, सही सामग्री और नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा चमकदार, हेल्दी और जवान दिखेगी।

Tips And Tricks: पैरों की देखभाल के लिए इस्तेमाल करें ये जादुई चीज, फंगल इन्फेक्शन से लेकर टैनिंग तक के लिए है कारगर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।