Badshah Maybach collaboration: लग्जरी फैशन अब सिर्फ क्लासिक सूट, विंटेज कारें या पुरानी रॉयल लाइफस्टाइल तक सीमित नहीं रह गया है। बल्कि अब यह ट्रेंड बदल रहा है। और इसका ताजा उदाहरण जर्मन लग्जरी ब्रांड Maybach Icons of Luxury का भारतीय रैपर और म्यूजिक प्रोड्यूसर बादशाह के बीच एक शानदार कोलैबोरेशन है। Maybach ने बादशाह के साथ मिलकर स्पेशल लिमिटेड-एडिशन आईवियर की एक लाइन तैयार की है, और यह किसी भारतीय सेलिब्रिटी के साथ ब्रांड की पहली डिजाइन पार्टनरशिप है।
फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस कलेक्शन को दुबई में लॉन्च किया गया और इसमें 8 हैंडक्राफ्टेड आईवियर पीस शामिल हैं। इनकी कीमते भी काफी महंगी हैं- ऑप्टिकल फ्रेम की कीमत 2.79 लाख रुपये से शुरू है। जबकि डायमंड लगे हुए सनग्लास की कीमत 50.88 लाख रुपये है। भारत में, यह कलेक्शन केवल Eternity Lifestyles के जरिए ही उपलब्ध होगा। ग्लोबल लेवल पर, यह कलेक्शन यूरोप, मीडिल ईस्ट, अमेरिका और एशिया के कुछ चुनिंदा स्टोर्स पर बेचा जाएगा।
बादशाह का मानना है कि यह कोलैबोरेशन दिखाता है कि कैसे आज की बदलती संस्कृति ने लग्जरी का मतलब बदल दिया है। वे कहते हैं, "अब लग्जरी सिर्फ पुरानी परंपराओं से नहीं, बल्कि संस्कृति से प्रभावित होती है।" और हिप-हॉप ने ग्लोबल लेवल पर इसे करके दिखाया है। भारत भी अब इस बातचीत का हिस्सा है और Maybach ने इस बदलाव को पहचाना है।
Maybach भैंस के सींग (buffalo horn), टाइटेनियम, सोने, कीमती पत्थरों और हीरों जैसी एंटिक मटीरियल से छोटे बैचों में बनाए जाने वाले अल्ट्रा-प्रीमियम आईवियर के लिए जानी जाती है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि बादशाह को चुनना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आज का ग्लोबल लग्जरी कंज्यूमर युवा है, और उनका म्यूजिक, फैशन और ट्रैवल में ज्यादा मन लगता है। इसलिए बादशाह इस तस्वीर में बिल्कुल फिट बैठते हैं।
अधिकारी ने कहा, बादशाह Spotify पर 5 अरब से ज्यादा स्ट्रीम्स पार कर लिए हैं, नॉर्थ अमेरिका में कई एरीना शो हाउसफुल किए हैं और यहां तक कि पेरिस और न्यूयॉर्क फैशन वीक में भी रैंप वॉक किए हैं।
वहीं, बादशाह कहते हैं, "आज लोग अक्सर भारत के सांस्कृतिक महत्व को कम आंकते हैं। मेरे फैंस बहुत हैं। मुंबई से लेकर मैनहैटन तक, और वे सभी मुझसे क्रिएटिविटी और सेल्फ-एक्सप्रेशन से गहराई से जुड़े हैं। इसी वजह से यह पार्टनरशिप मेरे लिए बहुत नेचुरल है।"
कैप्सूल कलेक्शन में दो पॉपुलर Maybach डिजाइनों के नए वर्जन शामिल हैं: The Artist III और The King III।
ऑप्टिकल फ्रेम्स में लेजर-इंटीग्रेटेड साउंडवेव डिटेल है, जो बादशाह के म्यूजिक प्रोडक्शन की याद दिलाती है। Black, Yellow, और Deep Blue कलर ऑप्शन है, जो ब्रांड को पहले से ज्यादा यंग और प्लेफुल लुक देते हैं।