बाल लंबे हों या छोटे, तभी खूबसूरत दिखते और महसूस होते हैं जब वो साफ हों। बाल जब अच्छे से और अंदर से साफ होते हैं तो उनमें अलग सा बाउंस भी आता है। ये फीलिंग खासतौर से तब होती है, जब आप सैलून से हेयर वॉश लेने के बाद निकलते हैं। इसके बाद बाल कई दिनों तक ज्यादा साफ, हल्के और एकदम मुलायम लगते हैं। सैलून में जिस तरह बाल धोए जाते हैं, वो तरीका घर से बिलकुल अलग होता है। अगर आप भी प्रोफेशनल्स का ये तरीका ट्राई करना चाहते हैं, तो चलिए जानें इसके बारे में
सैलून में बाल इतने अलग क्यों लगते हैं?
सैलून में बालों को धोने के लिए सिर्फ फैंसी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं होता, बल्कि समय और टेक्निक का भी रोल होता है। वे पहले बालों को पूरी तरह भिगोते हैं, मसाज करते हैं, और खूब देर तक धोते हैं। उनका कंडीशनर इस्तेमाल करने का तरीका भी अलग होता है।
हर स्टेप पर समय देते हैं प्रोफेशनल
पहला नियम : अपने बालों को ज्यादा देर तक भिगोएं
ज्यादातर लोग कुछ सेकंड के लिए बाल भिगोने के बाद सीधे शैंपू लगा देते हैं, जबकि सैलून में ऐसा नहीं होता है। इसलिए 1–2 मिनट तक बालों को भिगोना चाहिए। पानी हल्का गुनगुना होना चाहिए। बहुत गर्म पानी से तेल जल्दी से हट जाता है और बालों का कलर भी हल्का कर सकता है। पानी अगर कठोर है तो यह बालों पर परत छोड़ सकता है। इसलिए बालों को थोड़ा ज्यादा देर भिगोना अच्छा रहेगा।
दूसरा नियम : शैम्पू के साथ करें स्कैल्प मसाज
शैम्पू को अपने स्कैल्प के लिए एक मिनी ट्रीटमेंट की तरह इस्तेमाल करें। इसे जड़ों पर लगाएं, फिर अपनी उंगलियों के पोर का इस्तेमाल करके पूरे सिर पर कम से कम 2 मिनट तक गोल-गोल घुमाते हुए मसाज करें। इस तरह आप सिर्फ बालों को नहीं, स्कैल्प की स्किन को भी साफ कर पाएंगे। गर्दन के पिछले हिस्से, कानों के पीछे और सिर के ऊपरी हिस्से पर सबसे जल्दी तेल आता है। बालों को जोर से न रगड़ें। इससे फ्रिज और बाल टूटने की समस्या हो सकती है।
तीसरा नियम : प्रो की तरह धोए
आमतौर पर घर में बाल धोने का तरीका ऐसा रहता है कि ये एक दिन में ही फिर से चिपचिपे लगने लगते हैं क्योंकि शैम्पू और कंडीशनर पूरी तरह से धोए नहीं जाते। अपने स्कैल्प मसाज के बाद, लगभग 1-2 मिनट तक धोए। भले ही आपको झाग न दिखे, फिर भी जड़ों में प्रोडक्ट चिपका रह सकता है और स्कैल्प पर बिल्डअप हो सकता है। कंडीशनर लगाने से पहले, अपने बालों से ज्यादा पानी हल्के से निचोड़ लें। बहुत ज्यादा गीले बालों पर कंडीशनर अच्छी तरह से काम नहीं करता। कंडीशनर बालों के सिरों पर लगाएं और फिर अच्छी तरह से धो लें।