Diwali Cleaning Tips: दिवाली का त्योहार पास आते ही घरों में साफ-सफाई की टेंशन बढ़ने लगती है। ऐसा लगता है, जैसे किसी ने सिर पर पूरा का पूरा पहाड़ रख दिया हो। कहां से, कैसे और किधर से सफाई करें आराम से हो भी जाए और किसी को कोई दिक्कत भी न हो। कामकाजी लोगों के लिए तो और भी मुश्किल हो जाता है। ऑफिस, घर और बच्चों के बीच त्योहार की साफ-सफाई बिगबॉस का मुश्किल टास्क बन जाती है। ऐसे में यहां बताए जा रहे स्मार्ट तरीके अपनाने से आपका काम आसान हो सकता है। आइए जानें इन टिप्स के बारे में
एक दिन एक कमरे का रूल : दिवाली की सफाई के लिए ये रूल या नियम बहुत काम आता है। पूरे घर की सफाई एक दिन करने से बेहतर है, रोज एक कमरा साफ करें। मान लीजिए आप सफाई की शुरुआत किचन से करना चाहती हैं, तो सबसे पहले या सोमवार को इसे साफ कर लिया। इसके बाद के अलग-अलग दिनों में आप अलग-अलग कमों की सफाई करें। इससे आपका काम भी आसान होगा और कम मेहनत में सारा काम धीरे-धीरे समय पर खत्म हो जाएगा।
घर में कबाड़ जमा करने से बचें : कई बार जाने-अन्जाने हम घर में खुद ही कबाड़ इकट्ठा कर लेते हैं। कुछ चीजें बच्चों के क्राफ्ट के बारे में सोच कर, कुछ चीजें इकट्ठा होने का कोई कारण नहीं होता है। इसलिए दिवाली से पहले ऐसी चीजों को घर से बाहर निकालना बेहद जरूरी है। ये पुराने कपड़े, टूटे बर्तन, बेकार प्लास्टिक डब्बे और एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स हो सकते हैं। इससे घर में सफाई के साथ-साथ जगह भी बनेगी।
वीकेंड में करें डीप क्लीनिंग : रोज ऑफिस जाने वाले कपल रोज सफाई नहीं कर सकते हैं। ऐसे में ये अपनी वीकेंड की छुट्टियों का इस्तेमल इस काम के लिए कर सकते हैं। वीक डे पर छोटे-छोटे काम निपटा सकते हैं। शनिवार और रविवार का दिन अलग-अलग कमरों के लिए तय किया जा सकता है। इस दिन फर्नीचर के पीछे की जगह, पंखे, खिड़कियां, और पर्दों की सफाई कर सकते हैं।
बाथरूम की सफाई : बाथरूम घर का बहुत अहम हिस्सा होता है, इसलिए त्योहार की सफाई में इसे नहीं छोड़ सकते हैं। एक दिन इसके नाम करें। बाथरूम में रखी सभी शेल्फ को खाली कर अच्छे से सफाई हैं। टॉयलेट क्लीनर डालकर छोड़ दें और फिर अच्छी तरह साफ करें। शीशे, नल, शॉवरहेड और टोटियां चमकाएं। फर्श को डिसइंफेइंफेक्टेंट और जरूरत पड़ने पर ब्लीचिंग पाउडर से साफ करें।