Credit Cards

घर का हर कोना चमकाएं दीवाली से पहले, किचन कैबिनेट्स की सफाई के आसान उपाय

kitchen cabinet cleaning: दीवाली और त्योहारों से पहले घर की सफाई जरूरी है, लेकिन अक्सर किचन केबिनेट्स की जमी चिकनाई नजरअंदाज हो जाती है। गैसस्टोव और काउंटर पर तेल के धब्बे किचन की खूबसूरती छीनते हैं। सही तरीके और हल्के डिश सोप से इसे साफ करें, ताकि आपका किचन चमक उठे और मेहमान तारीफ किए बिना न रह सकें

अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 10:54 AM
Story continues below Advertisement
kitchen cabinet cleaning: केबिनेट के हैंडल और पुल्स में सबसे ज्यादा कीटाणु और धूल जमा होती है।

दीवाली और अन्य त्योहारों के पहले घर की सफाई एक अनिवार्य रूटीन बन गया है। लोग हर कोने-कोने को साफ करते हैं, लेकिन अक्सर किचन केबिनेट्स की जमी हुई चिकनाई और तेल के धब्बों को नजरअंदाज कर देते हैं। खाना पकाने के दौरान गैसस्टोव, काउंटर और केबिनेट्स पर तेल की परत जम जाती है, जो न सिर्फ गंदगी का एहसास देती है बल्कि केबिनेट्स की सुंदरता को भी छीन लेती है। अगर ये चिकनाई समय पर साफ न की जाए, तो सफाई के बावजूद किचन गंदा और भारी-भरकम दिख सकता है। सिर्फ गंदगी हटाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि इसे सही तरीके से और नियमित अंतराल पर साफ करना जरूरी है।

माइक्रोफाइबर कपड़े, हल्का डिश सोप वाला घोल और सही तकनीक से केबिनेट्स की सतह को धीरे-धीरे साफ करने पर आपका किचन न केवल स्वच्छ दिखेगा बल्कि त्योहार के दौरान आने वाले मेहमान भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। ये सफाई न केवल घर की सुंदरता बढ़ाती है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है।

केबिनेट्स की चिकनाई हटाने का आसान तरीका


सबसे पहले माइक्रोफाइबर कपड़ा या सूखा स्पॉन्ज लेकर केबिनेट्स की धूल और ढेर सारी गंदगी हटा दें।

एक कप पानी में 1-2 चम्मच डिश सोप मिलाकर हल्का घोल तैयार करें।

इस घोल में कपड़ा या स्पॉन्ज डुबोकर केबिनेट्स को धीरे-धीरे साफ करें।

थोड़ी देर घोल को सतह पर रहने दें ताकि चिकनाई ढीली हो जाए।

अंत में भीगे और साफ कपड़े से पूरे केबिनेट को पोंछकर सुखा लें।

सफाई का सही समय

किचन केबिनेट्स की गंदगी आपके कुकिंग पैटर्न पर निर्भर करती है। बेहतर है कि हर 1-3 महीने में गहन सफाई करें, खासकर जो केबिनेट्स गैसस्टोव के पास हों। अगर आप रोजाना कुकिंग के बाद हल्का वाइप कर लें, तो केबिनेट जल्दी गंदे नहीं होंगे और मेहनत भी कम लगेगी।

हैंडल और पुल्स को बनाएं चमकदार

केबिनेट के हैंडल और पुल्स में सबसे ज्यादा कीटाणु और धूल जमा होती है। इन्हें साफ करने के लिए पुराना टूथब्रश लें और इसे लिक्विड सोप वाले घोल में डुबाकर धीरे-धीरे स्क्रब करें। इससे छोटे-छोटे कोने भी चमक उठेंगे।

ध्यान रखने योग्य खास टिप्स

वुडन केबिनेट्स की सफाई के बाद सूखे कपड़े से पोंछें और सामान वापस रखने से पहले पूरा एयर ड्राई होने दें।

कोई भी नया क्लीनिंग सॉल्यूशन इस्तेमाल करने से पहले केबिनेट के छोटे हिस्से पर टेस्ट करें।

नमी रह जाने से वुडन केबिनेट्स खराब हो सकते हैं, इसलिए सफाई के बाद पूरी तरह सुखाना जरूरी है।

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर खास डिजाइनर बैंगल्स से सजाएं हाथ, बनाएं अपने लुक को और भी खास

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।