करवाचौथ का त्योहार हर शादीशुदा महिला के लिए बेहद खास होता है। इस दिन का इंतजार सुहागिनें पूरे साल करती हैं ताकि अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना कर सकें। करवाचौथ के मौके पर महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चांद देखकर व्रत खोलती हैं। लेकिन इस खास दिन की सबसे खूबसूरत बात होती है सोलह श्रृंगार — वो श्रृंगार जो न सिर्फ सुंदरता बढ़ाता है, बल्कि शुभता और सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है। हर महिला चाहती है कि इस दिन उसका चेहरा चमकता रहे और वो सबसे ज्यादा निखरी हुई दिखे।
अगर आप भी करवाचौथ पर अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो चाहती हैं तो इसके लिए महंगे पार्लर या ब्यूटी ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है। कुछ घरेलू और आसान उपाय ऐसे हैं जो आपकी त्वचा को अंदर से निखार देंगे और करवाचौथ की रात आपको बनाएंगे सबसे ज्यादा खूबसूरत और आत्मविश्वास से भरी हुई।
हल्दी और दूध का फेस मास्क
हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को डीप क्लीन करते हैं और चेहरे की टैनिंग हटाकर नेचुरल ग्लो लाते हैं। दूध स्किन को हाइड्रेट और सॉफ्ट बनाता है। इसके लिए बस 1 चम्मच हल्दी में 2 चम्मच दूध मिलाकर फेस पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। ये पैक चेहरे की थकान मिटाकर इंस्टेंट फ्रेशनेस देता है।
अगर आपकी त्वचा डल और बेजान लग रही है, तो नींबू और शहद का ये कॉम्बिनेशन कमाल करेगा। नींबू स्किन टोन को ब्राइट करता है जबकि शहद उसे गहराई से मॉइस्चराइज करता है। एक-एक चम्मच दोनों मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और 5-10 मिनट बाद धो लें। इससे चेहरे पर नैचुरल शाइन आ जाती है।
ओटमील स्क्रब स्किन से डेड सेल्स हटाकर नई परत को उभारता है। इसके लिए 2 चम्मच ओट्स में 1 चम्मच दही और थोड़ी-सी हल्दी मिलाकर स्क्रब बना लें। चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें और फिर पानी से धो लें। ये स्किन को मुलायम बनाता है और बाद में मेकअप भी स्मूद तरीके से सेट होता है।
अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है, तो सिर्फ नारियल तेल ही आपकी स्किन को रिवाइव कर सकता है। करवाचौथ से एक दिन पहले या उसी दिन 5-10 मिनट नारियल तेल से चेहरे की मसाज करें। इससे स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और चेहरा अंदर से निखर उठता है। रात को सोने से पहले भी तेल लगाकर सोने से स्किन पूरे दिन हाइड्रेट रहती है।
पानी से बढ़ाएं स्किन का नैचुरल ग्लो
व्रत वाले दिन पानी न पीने के कारण त्वचा डिहाइड्रेट हो सकती है, इसलिए करवाचौथ से पहले और बाद में खूब सारा पानी पिएं। ये न सिर्फ आपकी स्किन को मॉइस्चराइज रखेगा, बल्कि चेहरे की ड्राइनेस भी खत्म करेगा। हाइड्रेशन ही वो सीक्रेट है जो चेहरे पर नेचुरल ग्लो बनाए रखता है।
करवाचौथ की रात आपका चेहरा चमकेगा चांद की तरह
अगर आप इन घरेलू नुस्खों को करवाचौथ से पहले के कुछ दिनों तक लगातार अपनाती हैं, तो त्योहार की रात आपका चेहरा सचमुच चांद की तरह चमकेगा। बिना केमिकल और पार्लर के खर्च के, आपकी स्किन दिखेगी ग्लोइंग, सॉफ्ट और हैल्दी बिलकुल वैसे जैसे हर महिला करवाचौथ पर चाहती है।