चेहरे के अनचाहे बाल हर महिला के आत्मविश्वास पर असर डाल सकते हैं। चाहे ये समस्या हार्मोनल बदलाव की वजह से हो या आनुवंशिक कारणों से, ज़्यादातर महिलाएं इससे छुटकारा पाना चाहती हैं। अक्सर सैलून ट्रीटमेंट्स महंगे और दर्दनाक होते हैं, वहीं वैक्सिंग बार-बार करवाना भी मुश्किल लगता है। ऐसे में हर कोई चाहती है कि कोई ऐसा आसान और कम खर्चीला तरीका मिले, जिससे घर पर ही इस समस्या से राहत मिल सके। अच्छी बात ये है कि कुछ नेचुरल उपाय ऐसे हैं जो न सिर्फ अनचाहे बालों को हटाने में मदद करते हैं, बल्कि स्किन को भी नेचुरल ग्लो देते हैं।
इन आसान तरीकों से आप बिना ज्यादा मेहनत और खर्च किए अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं चेहरे के बालों से छुटकारा पाने के कुछ असरदार और घरेलू उपाय, जो आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं।
शेविंग चेहरे के बाल हटाने का सबसे सरल तरीका है। चाहे आप डिस्पोजेबल रेजर का इस्तेमाल करें या इलेक्ट्रिक शेवर का, दोनों ही त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना बालों को साफ कर देते हैं। हालांकि इसका असर ज्यादा दिनों तक नहीं रहता। 1-3 दिन बाद दोबारा शेव करना पड़ता है।
अगर चेहरे पर हल्के-फुल्के बाल हैं तो ट्वीजिंग सबसे सस्ता और असरदार तरीका है। चिमटी से बालों को जड़ों से खींचने पर वे जल्दी वापस नहीं आते। हालांकि यह थोड़ा समय लेने वाला काम है, लेकिन रिजल्ट लंबे समय तक बने रहते हैं।
एपिलेटर ट्वीजिंग जैसा ही काम करता है लेकिन ये एक बार में कई बालों को पकड़कर जड़ से खींच लेता है। इस वजह से बाल वापस आने में समय लगता है और दोबारा उगने पर वे पहले से पतले और हल्के दिखाई देते हैं।
चेहरे के अनचाहे बालों के लिए बेसन और दही का पेस्ट बेहद कारगर है। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें। ये न सिर्फ बालों को हटाता है बल्कि त्वचा को भी निखार देता है।
अंडे की सफेदी को चेहरे पर लगाकर सूखने दें। सूखने के बाद इसे मास्क की तरह खींचकर निकालें। इसके साथ बाल भी निकल जाएंगे और त्वचा स्मूद दिखेगी।
नींबू और चीनी का मिश्रण बालों को हल्का और कम करने में मदद करता है। वहीं, हल्दी और दूध का पेस्ट बालों की ग्रोथ को स्लो कर देता है।
कच्चे आलू को चेहरे पर रगड़ने से बालों की जड़ें कमजोर होती हैं। हफ्ते में दो बार करने पर अनचाहे बाल धीरे-धीरे कम हो जाते हैं।
इन घरेलू उपायों से आप न केवल अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं, बल्कि त्वचा को भी नैचुरल ग्लो दे सकती हैं। तो इस बार सैलून के खर्चे से बचें और घर बैठे आजमाएं ये आसान नुस्खे।