हर कोई चाहता है कि उम्र चाहे कुछ भी हो, वह हमेशा जवान, फ्रेश और आकर्षक दिखे। लेकिन अक्सर हमारी छोटी-छोटी फैशन की गलतियां हमें असली उम्र से बड़ा और थका हुआ दिखा देती हैं। ये गलतियां सिर्फ लुक पर असर नहीं डालती, बल्कि हमारा आत्मविश्वास भी कम कर देती हैं और खुद को कमतर महसूस करने पर मजबूर कर देती हैं। कई बार हम कपड़े, जूते, मेकअप या हेयरस्टाइल पर ध्यान नहीं देते और पुराने फैशन या गलत फिटिंग के कारण पूरी स्टाइल बिगड़ जाती है। वहीं, कभी-कभी जरूरत से ज्यादा मेकअप या आउटडेटेड फुटवियर भी हमें उम्र से बड़ा दिखा देते हैं।
इसलिए जरूरी है कि हम इन फैशन मिस्टेक्स को पहचानें और सुधारें। सही फिटिंग वाले कपड़े, ट्रेंडी हेयरस्टाइल, हल्का मेकअप और अपडेटेड फुटवियर अपनाकर आप हर उम्र में यंग और स्टाइलिश दिख सकते हैं।
अगर आप यंग और स्मार्ट दिखना चाहते हैं तो कपड़ों की फिटिंग सबसे जरूरी है। बहुत ढीले या बहुत टाइट कपड़े पहनने से शरीर का शेप बिगड़ जाता है और आप बेजान लगते हैं। सही साइज और परफेक्ट फिटिंग वाले कपड़े आपकी बॉडी को आकर्षक दिखाते हैं।
कभी-कभी लोग पुराने फैशन पर अड़े रहते हैं। डल कलर या हैवी प्रिंट वाले पुराने डिजाइन के कपड़े आपकी उम्र बढ़ा सकते हैं। स्टाइलिश दिखने के लिए ट्रेंड के हिसाब से कपड़े चुनें और मॉडर्न कट्स को प्राथमिकता दें।
जैसे कपड़े, वैसे हेयरस्टाइल भी समय के साथ बदलता रहता है। पुराने हेयरकट या आउटडेटेड स्टाइल आपको उम्र से बड़ा दिखा सकता है। समय-समय पर हेयरस्टाइल बदलते रहें और फेस के हिसाब से हेयरकट चुनें।
मेकअप हमारी खूबसूरती बढ़ा सकता है, लेकिन जरूरत से ज्यादा या गलत तरीके से मेकअप करने पर आपकी स्किन थकी और उम्र से बड़ी दिखने लगती है। हल्का, नेचुरल और फेस-फ्रेंडली मेकअप ही सही है।
कपड़े और हेयरस्टाइल अपडेट हैं, लेकिन जूते पुराने हैं तो पूरा लुक बिगड़ जाता है। इसलिए अपने फुटवियर को भी स्टाइलिश और ट्रेंडी रखें।
छोटे-छोटे बदलाव आपकी उम्र को कम और स्टाइल को बढ़ा सकते हैं। फिटिंग, हेयर, मेकअप और फुटवियर पर ध्यान देकर आप हमेशा यंग और कूल दिख सकते हैं।