Hair Care: बालों के झड़ने से परेशान? घर पर बनाए ये असरदार तेल, देखिए कमाल

Hair Care: आजकल हेयर फॉल और डैंड्रफ की समस्या केवल बड़े उम्र वालों तक सीमित नहीं है, बल्कि युवा भी इससे प्रभावित हैं। इस आर्टिकल में हम एक घरेलू हेयर ऑयल की रेसिपी बताएंगे, जिसका नियमित इस्तेमाल बालों के झड़ने को कम करता है और उनकी तेजी से बढ़वार में मदद करता है। आइए जानते हैं तरीका

अपडेटेड May 22, 2025 पर 1:01 PM
Story continues below Advertisement
Hair care: बालों की देखभाल के लिए आप घर पर ही हेयर ऑयल तैयारकर सकते हैं।

आजकल बालों से जुड़ी समस्याएं जैसे हेयर फॉल और डैंड्रफ आम होती जा रही हैं। बदलती लाइफस्टाइल, खराब खानपान और प्रदूषण की वजह से बालों की सेहत सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। लोग महंगे शैंपू और सीरम पर तो खूब खर्च करते हैं, लेकिन नतीजे निराशाजनक ही रहते हैं। ऐसे में अब वक्त है वापस अपनी दादी-नानी के नुस्खों की ओर लौटने का। रसोई में मौजूद कुछ चमत्कारी चीजों से तैयार किया गया हेयर ऑयल न केवल बालों को झड़ने से रोकेगा, बल्कि स्कैल्प की गहराई तक सफाई कर डैंड्रफ को भी दूर करेगा।

ये तेल बालों की जड़ों को पोषण देता है और कुछ ही दिनों में फर्क साफ नजर आने लगता है। सबसे अच्छी बात ये है कि ये घरेलू हेयर ऑयल बिल्कुल नेचुरल है और किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं करता। आइए जानें इसे कैसे बनाएं।

हेयर ऑयल बनाने के लिए जरूरी सामग्री


नारियल तेल – 1 कप

नीम के पत्ते – 15-20 ताजे

कढ़ी पत्ता – 15-20 ताजे

मेथी दाना – 1 बड़ा चम्मच

कलौंजी – 1 बड़ा चम्मच

प्याज का रस – 2-3 बड़े चम्मच (ऑप्शनल)

घर पर ऐसे बनाएं असरदार हेयर ऑयल

  1. एक भारी तले वाले पैन में नारियल तेल डालें और धीमी आंच पर गर्म करें।
  2. तेल गर्म होते ही इसमें नीम के पत्ते, कढ़ी पत्ता, मेथी और कलौंजी डालें।
  3. आंच को धीमा रखें और सामग्री को तब तक पकाएं जब तक पत्तियां कुरकुरी न हो जाएं और मेथी-कलौंजी गहरा रंग न ले लें।
  4. यह प्रक्रिया करीब 10-15 मिनट ले सकती है।
  5. अब आंच बंद करें और तेल को ठंडा होने दें।
  6. ठंडा होने के बाद साफ सूती कपड़े से तेल को छान लें।
  7. अगर प्याज का रस मिलाना है, तो तेल ठंडा होने के बाद ही ताजा रस मिलाएं।
  8. तैयार तेल को एक एयरटाइट बोतल में स्टोर करें। बिना प्याज रस के, ये तेल महीनों तक खराब नहीं होगा।

ऐसे करें तेल का सही इस्तेमाल

हफ्ते में 2-3 बार इस तेल को बालों की जड़ों में लगाएं।

उंगलियों की पोरों से हल्के हाथों से मसाज करें ताकि ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो।

आप चाहें तो इसे रातभर छोड़ सकते हैं या फिर कम से कम 2-3 घंटे जरूर स्कैल्प पर लगाकर रखें।

बाद में किसी माइल्ड हर्बल शैंपू से बालों को धो लें।

ये घरेलू हेयर ऑयल बालों को नेचुरल पोषण देने के साथ ही उन्हें जड़ों से मजबूत बनाता है और डैंड्रफ को भी काफी हद तक खत्म कर देता है।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Tea: ज्यादातर लोग करते हैं ये गलती! पहले दूध डालते हैं या पानी? जानिए परफेक्ट चाय की रेसिपी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 22, 2025 1:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।