आजकल बालों से जुड़ी समस्याएं जैसे हेयर फॉल और डैंड्रफ आम होती जा रही हैं। बदलती लाइफस्टाइल, खराब खानपान और प्रदूषण की वजह से बालों की सेहत सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। लोग महंगे शैंपू और सीरम पर तो खूब खर्च करते हैं, लेकिन नतीजे निराशाजनक ही रहते हैं। ऐसे में अब वक्त है वापस अपनी दादी-नानी के नुस्खों की ओर लौटने का। रसोई में मौजूद कुछ चमत्कारी चीजों से तैयार किया गया हेयर ऑयल न केवल बालों को झड़ने से रोकेगा, बल्कि स्कैल्प की गहराई तक सफाई कर डैंड्रफ को भी दूर करेगा।
ये तेल बालों की जड़ों को पोषण देता है और कुछ ही दिनों में फर्क साफ नजर आने लगता है। सबसे अच्छी बात ये है कि ये घरेलू हेयर ऑयल बिल्कुल नेचुरल है और किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं करता। आइए जानें इसे कैसे बनाएं।
हेयर ऑयल बनाने के लिए जरूरी सामग्री
नीम के पत्ते – 15-20 ताजे
प्याज का रस – 2-3 बड़े चम्मच (ऑप्शनल)
घर पर ऐसे बनाएं असरदार हेयर ऑयल
ऐसे करें तेल का सही इस्तेमाल
हफ्ते में 2-3 बार इस तेल को बालों की जड़ों में लगाएं।
उंगलियों की पोरों से हल्के हाथों से मसाज करें ताकि ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो।
आप चाहें तो इसे रातभर छोड़ सकते हैं या फिर कम से कम 2-3 घंटे जरूर स्कैल्प पर लगाकर रखें।
बाद में किसी माइल्ड हर्बल शैंपू से बालों को धो लें।
ये घरेलू हेयर ऑयल बालों को नेचुरल पोषण देने के साथ ही उन्हें जड़ों से मजबूत बनाता है और डैंड्रफ को भी काफी हद तक खत्म कर देता है।
डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।