Get App

Bedsheet Cleaning: 7 दिन में बदलते हैं बेडशीट तो हो जाइए अलर्ट, इन गंभीर बीमारियों का हो सकता है खतरा

हम रोजाना खुद और घर की सफाई करते हैं, लेकिन बेडशीट को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। गंदी चादर में पसीना, धूल और डेड स्किन जमा होती है, जिससे एलर्जी और स्किन इंफेक्शन हो सकते हैं। इसलिए बेडशीट की सफाई भी रोजमर्रा की सफाई का हिस्सा होनी चाहिए, ताकि सेहत और नींद दोनों ही ठीक रहें

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 9:16 PM
Bedsheet Cleaning: 7 दिन में बदलते हैं बेडशीट तो हो जाइए अलर्ट, इन गंभीर बीमारियों का हो सकता है खतरा
इसलिए जरूरी है कि हम बेडशीट की सफाई को भी अपनी रोजमर्रा की सफाई का हिस्सा बनाएं (Photo Credit: Canva)

हम रोज अपने कपड़े बदलते हैं, नहाते हैं और घर की सफाई भी करते हैं, लेकिन एक चीज जिसे हम अक्सर भूल जाते हैं वो है बेडशीट को समय-समय पर चेंज करना। बहुत से लोग तब तक चादर नहीं बदलते जब तक उस पर दाग न दिखे। हम रोज बिस्तर पर सोते हैं तो हमारी त्वचा से निकलने वाला पसीना, बाल, डेड स्किन और धूल चादर में जमा हो जाती है। अगर इसे समय पर साफ न किया जाए तो यह कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स, एलर्जी और इंफेक्शन का कारण बन सकती है।

इसलिए जरूरी है कि हम बेडशीट की सफाई को भी अपनी रोजमर्रा की सफाई का हिस्सा बनाएं। साफ चादर सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि अच्छी नींद और सुकून भरे माहौल के लिए भी जरूरी है।

कितने दिनों में बदलनी चाहिए बेडशीट

हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह है कि सामान्य हालात में बेडशीट हर 7 से 10 दिन में एक बार जरूर बदलनी चाहिए। अगर आपको ज्यादा पसीना आता है या घर में धूल-मिट्टी ज्यादा होती है, तो हर 5 दिन में चादर बदल देना बेहतर होता है। अगर कोई व्यक्ति वायरल फीवर या स्किन इंफेक्शन से जूझ रहा हो तो बेडशीट हर 2 दिन में बदलना जरूरी हो जाता है। जिन लोगों के घर में पालतू जानवर बिस्तर पर आते हैं, उन्हें 3-5 दिन के भीतर बेडशीट जरूर बदलनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें