हम रोज अपने कपड़े बदलते हैं, नहाते हैं और घर की सफाई भी करते हैं, लेकिन एक चीज जिसे हम अक्सर भूल जाते हैं वो है बेडशीट को समय-समय पर चेंज करना। बहुत से लोग तब तक चादर नहीं बदलते जब तक उस पर दाग न दिखे। हम रोज बिस्तर पर सोते हैं तो हमारी त्वचा से निकलने वाला पसीना, बाल, डेड स्किन और धूल चादर में जमा हो जाती है। अगर इसे समय पर साफ न किया जाए तो यह कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स, एलर्जी और इंफेक्शन का कारण बन सकती है।