त्योहारों का सीजन हो, किसी पार्टी की तैयारी या फिर छुट्टियों का प्लान हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन एकदम साफ और ग्लोइंग दिखे। लेकिन कई बार अचानक हाथ-पैर या शरीर पर लाल दाने निकल आते हैं और पूरा मूड खराब कर देते हैं। ये दाने दर्द तो नहीं देते लेकिन दिखने में काफी अजीब लगते हैं और कॉन्फिडेंस पर भी असर डाल सकते हैं। खासतौर पर जब आपको किसी खास मौके पर स्टाइलिश कपड़े पहनने हों, तब ये और भी ज्यादा परेशान कर देते हैं।