Get App

बाजू-पैरों पर दानों की भरमार? कॉफी वाला ये नुस्खा देगा ग्लास जैसी स्किन!

homemade scrub for body: सुबह उठकर शीशे में देखें और स्किन पर लाल-लाल दाने नजर आ जाएं, तो दिन खराब हो सकता है। ये छोटे-छोटे दाने भले दर्द न दें, लेकिन चेहरे की रौनक गायब कर देते हैं। आखिर क्यों होते हैं ये दाने और कैसे मिल सकता है इनसे छुटकारा? जानिए यहां

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 1:11 PM
बाजू-पैरों पर दानों की भरमार? कॉफी वाला ये नुस्खा देगा ग्लास जैसी स्किन!
homemade scrub for body: इस स्थिति से बचने के लिए लोग आमतौर पर क्रीम, सीरम या घरेलू नुस्खे अपनाते हैं।

त्योहारों का सीजन हो, किसी पार्टी की तैयारी या फिर छुट्टियों का प्लान हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन एकदम साफ और ग्लोइंग दिखे। लेकिन कई बार अचानक हाथ-पैर या शरीर पर लाल दाने निकल आते हैं और पूरा मूड खराब कर देते हैं। ये दाने दर्द तो नहीं देते लेकिन दिखने में काफी अजीब लगते हैं और कॉन्फिडेंस पर भी असर डाल सकते हैं। खासतौर पर जब आपको किसी खास मौके पर स्टाइलिश कपड़े पहनने हों, तब ये और भी ज्यादा परेशान कर देते हैं।

ऐसे में लोग तुरंत गूगल सर्च करने लगते हैं कि आखिर ये लाल दाने क्यों होते हैं और कैसे ठीक किए जा सकते हैं। अगर आप भी इस स्किन प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं और चाहते हैं कि आपकी स्किन हमेशा हेल्दी और सुंदर दिखे, तो इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ आसान और काम की बातें हैं जो मदद कर सकती हैं।

स्ट्रॉबेरी स्किन क्या है?

दरअसल, इन लाल या काले दानों को “स्ट्रॉबेरी स्किन” कहा जाता है। इसका नाम इसलिए पड़ा क्योंकि ये छोटे-छोटे दाने स्ट्रॉबेरी के बीज जैसी बनावट वाले दिखते हैं। ये त्वचा में बंद पोर्स और इनग्रोन हेयर के कारण होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें