Lenskart IPO review : बाजार में इन दिनों लेंसकार्ट के IPO की चर्चा है। कंपनी का इश्यू शुक्रवार यानि 31 अक्टूबर को खुलेगा और 4 नवंबर को बंद होगा। लेंसकार्ट के IPO का प्राइस बैंड 382-402 रुपये के बीच है। कंपनी की योजना इश्यू से 7,278 करोड़ जुटाने की है। आईपीओ का लॉट साइज 37 शेयरों का है। इस आईपी में 2,150 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 5,128 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल शामिल होगा।
