Chhath Puja 2025 dos and donts: छठ पूजा का सबसे अहम दिन आज है। आज भगवान सूर्य को शाम के समय अर्घ्य दिया जाएगा। अस्त होते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर भक्त उसे धन्यवाद देते हैं दिनभर की रोशनी, ऊर्जा और जीवन देने के लिए। यह अर्घ्य कृतज्ञता का प्रतीक है। मान्यता है कि अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने से मनुष्य अपने जीवन के उतार-चढ़ाव में संतुलन और धैर्य बनाए रखता है। छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास रविवार को खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद से शुरू हो चुका है। इसका समापन मंगलवार को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद होगा। छठ पूजा में छठ माता और सूर्य भगवान की पूजा की जाएगी। आज के दिन संध्या अर्घ्य के समय भूलकर भी ये 5 काम नहीं करने चाहिए। आइए जानें इसके बारे में
