Get App

मीटिंग हो या डेट, प्याज की बदबू नहीं करेगी शर्मिंदा, आजमाएं ये ट्रिक्स

Onion smell remove tips: कच्चा प्याज खाने का मजा ही अलग है, लेकिन इसके बाद आने वाली बदबू सबसे बड़ा डर बन जाती है। सोचिए, मीटिंग में बैठे हों और अचानक खुद को ही अजीब लगने लगे! लेकिन टेंशन मत लीजिए, कुछ आसान ट्रिक्स हैं जो इस बदबू को छूमंतर कर देंगी

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 2:06 PM
मीटिंग हो या डेट, प्याज की बदबू नहीं करेगी शर्मिंदा, आजमाएं ये ट्रिक्स
Onion smell remove tips: प्याज खाने के तुरंत बाद मुंह को पानी से अच्छी तरह कुल्ला करना न भूलें।

नाश्ते में पराठे, दोपहर के खाने में सलाद या फिर शाम की चाट कच्चा प्याज हर डिश का स्वाद दोगुना कर देता है। लेकिन मानिए या नहीं, यही प्याज आपकी सबसे बड़ी सोशल टेंशन भी बन सकता है। जी हां! खाने के बाद इसका तीखा स्वाद सांस से बाहर आते ही लोगों के चेहरे बदलने लगते हैं। आप चाहे कितने भी स्मार्ट आउटफिट पहन लें, पर ये गंध आपके कॉन्फिडेंस की पूरी हवा निकाल सकती है। ऑफिस मीटिंग, डेट या पार्टी – प्याज की बदबू आपको हर जगह सोचने पर मजबूर कर सकती है कि काश इसे खाने से पहले कुछ किया होता। पर चिंता छोड़िए, क्योंकि इसके कुछ आसान और मजेदार उपाय हैं जो प्याज की बदबू को मिनटों में गायब कर सकते हैं और आपके चेहरे पर वापस मुस्कान ला सकते हैं।

खाने से पहले ही कर लें तैयारी

प्याज की बदबू से बचने का सबसे आसान तरीका है इसे खाने से पहले तैयार करना। प्याज को नींबू के रस या सिरके में 10-15 मिनट के लिए भिगो दें। ऐसा करने से इसकी तीखी स्मेल काफी हद तक कम हो जाएगी। यही तरीका कई रेस्टोरेंट्स में भी अपनाया जाता है ताकि प्याज खाने के बाद मुंह से बदबू न आए।

सौंफ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें