नाश्ते में पराठे, दोपहर के खाने में सलाद या फिर शाम की चाट कच्चा प्याज हर डिश का स्वाद दोगुना कर देता है। लेकिन मानिए या नहीं, यही प्याज आपकी सबसे बड़ी सोशल टेंशन भी बन सकता है। जी हां! खाने के बाद इसका तीखा स्वाद सांस से बाहर आते ही लोगों के चेहरे बदलने लगते हैं। आप चाहे कितने भी स्मार्ट आउटफिट पहन लें, पर ये गंध आपके कॉन्फिडेंस की पूरी हवा निकाल सकती है। ऑफिस मीटिंग, डेट या पार्टी – प्याज की बदबू आपको हर जगह सोचने पर मजबूर कर सकती है कि काश इसे खाने से पहले कुछ किया होता। पर चिंता छोड़िए, क्योंकि इसके कुछ आसान और मजेदार उपाय हैं जो प्याज की बदबू को मिनटों में गायब कर सकते हैं और आपके चेहरे पर वापस मुस्कान ला सकते हैं।