Credit Cards

नकली पनीर से हो सकता है बड़ा नुकसान! जानिए असली-नकली पनीर पहचानने का आसान तरीका

Real Vs Fake Paneer Test: पनीर हर घर की पसंदीदा डिश का अहम हिस्सा है, लेकिन बढ़ती मिलावट ने इसे सेहत के लिए खतरा बना दिया है। भोपाल समेत कई शहरों में सिंथेटिक पनीर बिक रहा है, जो आपकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। जानिए आसान तरीके, जिनसे असली और नकली पनीर की पहचान कर सकते हैं

अपडेटेड Sep 28, 2025 पर 1:14 PM
Story continues below Advertisement
Real Vs Fake Paneer Test: त्योहारों और बढ़ती मांग के समय नकली पनीर की सप्लाई बढ़ जाती है।

कढ़ाई पनीर, मटर पनीर या जिम के बाद प्रोटीन के लिए पनीर खाना अब खतरे से खाली नहीं रहा। भोपाल सहित कई शहरों में रेस्टोरेंट और होटल मुनाफे के लालच में नकली यानी सिंथेटिक पनीर बेच रहे हैं। ये न सिर्फ सस्ता है, बल्कि दिखने में असली जैसा लगने के कारण आसानी से पकड़ में नहीं आता।सिंथेटिक पनीर में दूध नहीं होता, बल्कि इसमें स्टार्च, मिलावटी तेल, डिटर्जेंट और अन्य केमिकल्स मिलाए जाते हैं। ऐसे पनीर का सेवन पेट की बीमारियों, फूड पॉइजनिंग, किडनी और लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है।

असली और नकली पनीर में अंतर कैसे पहचानें

1. स्वाद से पहचान


असली पनीर का स्वाद क्रीमी और हल्का दूध जैसा होता है। अगर खाने के बाद स्वाद अजीब लगे या हल्का कैमिकल जैसा महसूस हो, तो समझ जाइए यह मिलावटी पनीर है।

2. टेक्सचर चेक करें

पनीर का एक छोटा टुकड़ा हाथ में मसलें। असली पनीर नरम और स्पॉन्जी होता है, जबकि नकली पनीर रबड़ जैसा और थोड़ी हार्ड बनावट वाला होता है।

3. सॉफ्टनेस टेस्ट

खरीदते समय पनीर को हल्का दबाकर देखें। असली पनीर स्पॉन्जी और लचीला होता है, जबकि नकली पनीर कड़ा और भुरभुरा हो सकता है।

4. पैकेज्ड पनीर की जांच

अगर आप पैकेट वाला पनीर खरीद रहे हैं, तो लेबल ध्यान से पढ़ें। असली पनीर में केवल दूध और नींबू या सिरके का प्रयोग होता है। कोई अन्य मिलावट हो तो उसे न खरीदें।

घर पर पनीर खाने के फायदे

पनीर वेजिटेरियंस के लिए सुपरफूड माना जाता है। ये प्रोटीन से भरपूर होता है और शरीर के विकास, हड्डियों की मजबूती और मांसपेशियों के लिए लाभकारी है। सब्जी, पराठा, खीर और मिठाइयों में इस्तेमाल होने वाला पनीर, खासकर कच्चा पनीर, सबसे फायदेमंद होता है।

सावधानी जरूरी

त्योहारों और बढ़ती मांग के समय नकली पनीर की सप्लाई बढ़ जाती है। सस्ता और दिखने में असली पनीर जैसा होना इसे और भी खतरनाक बनाता है। इसलिए खरीदते समय हमेशा स्वाद, टेक्सचर, सॉफ्टनेस और पैकेजिंग चेक करना बेहद जरूरी है।

Makeup Tips: फेस्टिवल में खूबसूरती बढ़ाने के लिए ट्राई करें ये लिपस्टिक शेड्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।