Get App

Maha Asthami पर कैसे खुद को परफेक्ट बंगाली लुक में करें स्टाइल, जानें आउटफिट से मेकअप तक एक-एक डिटेल

Durga Puja Look: महाअष्टमी पर बंगाली लुक को क्रिएट करने के लिए कई ऐसी चीजें जानना जरूरी है जो आपके फैशन में चार चांद लगा देगा। आउटफिट से लेकर मेकअप और ज्वेलरी तक आप परफेक्ट स्टाइल के लिए इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 10:07 AM
Maha Asthami पर कैसे खुद को परफेक्ट बंगाली लुक में करें स्टाइल, जानें आउटफिट से मेकअप तक एक-एक डिटेल

दुर्गा पूजा सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि एक भावना है जो बंगाली संस्कृति, परंपरा और पहनावे का उत्सव है। इस पवित्र अवसर पर लड़कियां परफेक्ट बंगाली लुक कैसे क्रिएट कर सकती हैं, इसके लिए कुछ खास चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है। महाअष्टमी जैसे शुभ दिन पर अगर आप अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं, तो साड़ी, ज्वेलरी, मेकअप और हेयरस्टाइल का सही चुनाव अत्यंत जरूरी है।

पारंपरिक साड़ी का चुनाव

परफेक्ट बंगाली लुक के लिए सबसे जरूरी है गरद साड़ी, जो सफेद रंग की होती है और इसका पल्लू और बॉर्डर लाल रंग का होता है। यह साड़ी महीन रेशमी होती है और देवी दुर्गा की शक्ति और पवित्रता का प्रतीक मानी जाती है। आप बनारसी साड़ी भी पहन सकती हैं, लेकिन कोशिश करें कि यह सफेद और लाल रंग की हो।

साड़ी की ड्रेपिंग का तरीका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें