Immersion Rod Cleaning Tips: सिर्फ 5 मिनट में इमर्शन रॉड को नया जैसा बनाएं और बिजली की बचत करें – जानें कैसे!

Immersion Rod Cleaning Tips: सर्दियों में नहाने के लिए गर्म पानी जरूरी है, लेकिन हर घर में गीजर नहीं होता। ऐसे में इमर्शन रॉड सबसे किफायती और सरल तरीका है। हालांकि, लगातार इस्तेमाल से रॉड पर सफेद परत जम जाती है, जिससे बिजली की खपत बढ़ती है और रॉड जल्दी खराब होती है। इसे साफ करना लंबे समय तक रॉड की लाइफ बचाने का आसान उपाय है

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 9:11 AM
Story continues below Advertisement
Immersion Rod Cleaning Tips: इमर्शन रॉड पर जमी सफेद परत को हटाने के लिए केरोसीन ऑइल बेहद असरदार उपाय है।

सर्दियों में नहाने के लिए गर्म पानी की जरूरत हर घर में होती है, लेकिन जिन घरों में गीजर नहीं होता, वहां इमर्शन रॉड सबसे सस्ता और सुविधाजनक विकल्प बन जाता है। इसका इस्तेमाल आसान होने के बावजूद, लंबे समय तक रॉड पर कैल्शियम और मिनरल्स की सफेद परत जम जाती है। ये परत न केवल बिजली की खपत बढ़ाती है बल्कि रॉड की उम्र को भी कम कर देती है। कई बार लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे रॉड जल्दी खराब हो जाती है और पानी गर्म करने में भी समस्या आती है। ऐसे में समय-समय पर इसकी सफाई करना बेहद जरूरी है।

घर पर मौजूद कुछ साधारण चीजों का इस्तेमाल करके आप इमर्शन रॉड पर जमी सफेद परत को आसानी से हटा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान और सस्ते घरेलू उपाय बताएंगे, जिनकी मदद से आपका रॉड नई जैसी चमक और कार्यक्षमता हासिल कर सकती है।

केरोसीन ऑइल से करें सफाई


इमर्शन रॉड पर जमी सफेद परत को हटाने के लिए केरोसीन ऑइल बेहद असरदार उपाय है। इसके लिए पूरे रॉड पर केरोसीन अच्छी तरह लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे जमी हुई परत नरम हो जाएगी। इसके बाद सूखे या हल्के गीले कपड़े से रॉड को रगड़ें। कुछ ही देर में परत आसानी से निकल जाएगी और रॉड फिर से चमकने लगेगा।

चूना, नमक और नींबू से हटाएं जमी परत

अगर आप सस्ते और नेचुरल तरीके से रॉड साफ करना चाहते हैं तो चूना, नमक और नींबू का इस्तेमाल करें। इसके लिए चूना और नमक मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और इसे रॉड पर अच्छी तरह लगाएं। करीब 5 मिनट बाद इस पर नींबू रगड़ें। नींबू का एसिडिक असर परत को ढीला कर देता है, जिससे रॉड कुछ ही देर में नई जैसी चमकदार हो जाती है।

बेकिंग सोडा और विनेगर से पाएं बेहतरीन नतीजे

अगर आप घर में मौजूद बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें तो ये रॉड की सफाई का सबसे आसान और असरदार तरीका साबित हो सकता है। इसके लिए एक बाल्टी पानी में थोड़ा विनेगर मिलाएं और उसमें रॉड को 10 मिनट के लिए डुबो दें। इसके बाद ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ ही मिनटों में जमा मैल हट जाएगा और रॉड फिर से साफ और चमकदार दिखने लगेगा।

बिना जाने इस्तेमाल कर रहे हैं ये प्रोडक्ट्स? बाल और त्वचा हो सकती है खराब

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।