सिर्फ 10 रुपये की फिटकरी से पाएं ये 5 चौंकाने वाले फायदे, जानें इस्तेमाल का तरीका

फिटकरी (पोटैशियम एल्युमिनियम सल्फेट) सिर्फ 10 रुपये में आसानी से मिल जाती है और सेहत व सुंदरता दोनों के लिए फायदेमंद है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर पूर्णिमा ने इसके 5 उपयोग बताए हैं, जैसे फ्रेश ब्रेथ, नेचुरल डिओडरेंट और डिटॉक्स बाथ, जो रोजमर्रा में मददगार हैं

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 9:51 AM
Story continues below Advertisement
How to Use Alum: फिटकरी का उपयोग शरीर को प्राकृतिक रूप से डिटॉक्स करने के लिए भी किया जा सकता है।

बाजार में आसानी से 10 रुपये में मिलने वाली फिटकरी (पोटैशियम एल्युमिनियम सल्फेट) सेहत और सुंदरता दोनों के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है। ये एक प्राकृतिक मिनरल है, जिसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो स्किन, बाल और शरीर की कई सामान्य समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। फिटकरी का उपयोग न केवल त्वचा और बालों की देखभाल के लिए किया जा सकता है, बल्कि ये शरीर की ताजगी और स्वच्छता बनाए रखने में भी असरदार है। इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर पूर्णिमा ने अपने वीडियो में फिटकरी के 5 अलग-अलग इस्तेमाल के तरीके बताए हैं,

जिनमें मुंह की दुर्गंध दूर करना, परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक बनाए रखना, नेचुरल डिओडरेंट के रूप में इस्तेमाल, फटी एड़ियों का इलाज और नेचुरल डिटॉक्स बाथ शामिल हैं। ये तरीके रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत काम के साबित हो सकते हैं।

  1. ताजगी भरी सांस

अगर मुंह की बदबू से परेशान हैं, तो फिटकरी आपकी मदद कर सकती है। पानी में फिटकरी पाउडर मिलाकर कुल्ला करें। इससे मुंह में मौजूद बैक्टीरिया खत्म होंगे और दुर्गंध दूर हो जाएगी। इसे नेचुरल माउथवॉश की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

  1. परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक


यदि आप चाहते हैं कि आपका परफ्यूम लंबे समय तक महके, तो फिटकरी आपकी मदद कर सकती है। जिस जगह पर आप परफ्यूम लगाते हैं वहां फिटकरी को हल्का रगड़ें। इससे परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है और पसीने की गंध भी कम होती है।

  1. नेचुरल डिओडरेंट

फिटकरी को पसीने और शरीर की गंध नियंत्रित करने के लिए नेचुरल डिओडरेंट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप केमिकल वाले परफ्यूम से बचना चाहते हैं, तो रोजाना फिटकरी का उपयोग करना फायदेमंद रहेगा।

  1. फटी एड़ियों का इलाज

सर्दियों में फटी एड़ियों की समस्या आम होती है। इसके लिए फिटकरी पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर पांव पर लगाएं। नियमित इस्तेमाल से फटी एड़ियां जल्दी ठीक होती हैं और त्वचा मुलायम बनती है।

  1. नेचुरल डिटॉक्स बाथ

फिटकरी का उपयोग शरीर को प्राकृतिक रूप से डिटॉक्स करने के लिए भी किया जा सकता है। नहाने से पहले पानी में फिटकरी पाउडर मिलाएं और स्नान करें। इससे शरीर पर जमी गंदगी और अशुद्धियां हट जाती हैं और स्किन ताजगी महसूस करती है।

Immersion Rod Cleaning Tips: सिर्फ 5 मिनट में इमर्शन रॉड को नया जैसा बनाएं और बिजली की बचत करें – जानें कैसे!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।