Kitchen Cleaning Ideas: घर में दोसा बनाने के लिए बैटर बनाया, लेकिन बहुत गर्मी की वजह से ये खराब हो गया। इससे मूड का सत्यानाश तो जो हुआ से हुआ, बैटर को फेकने की टेंशन अलग से हो गई। अगर आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ है या अक्सर हो जाता है, तो आज हम आपको इसे ठिकाने लगाने की आसान ट्रिक बताने जा रहे हैं। इन्हें पढ़ने के बाद आप इटली या दोसा के बैटर को फेंकने की गलती फिर कभी नहीं करेंगे, क्योंकि ये आपके किचन को आसानी से चमकाने का दम रखता है। आइए जानते हैं कैसे