Credit Cards

बारिश में भी लिपस्टिक रहेगी सेट, अपनाएं ये 6 आसान ट्रिक्स और भूल जाएं स्मजिंग की टेंशन

Lipstick Long Lasting Tips in Monsoon: बारिश में सजना-संवरना जितना रोमांटिक लगता है, उतना ही मुश्किल भी होता है—खासकर लिपस्टिक टिकाए रखना। एक छोटी सी बूंद और पूरा लुक बिगड़ सकता है। लेकिन क्या कोई तरीका है जिससे मानसून में भी लिपस्टिक पूरे दिन चमकती रहे? आइए जानें कुछ ऐसे सीक्रेट्स जो आपके बहुत काम आएंगे

अपडेटेड Jul 15, 2025 पर 12:49 PM
Story continues below Advertisement
Lipstick Long Lasting Tips in Monsoon: इन 6 आसान ट्रिक्स को अपनाकर आप अपने होंठों को पूरे दिन खूबसूरत और फ्रेश रख सकती हैं

बारिश की फुहारें जहां मौसम को रोमांटिक और ताजगी से भर देती हैं, वहीं यह मेकअप लवर्स के लिए बड़ी परेशानी भी बन जाती हैं। खासकर जब बात आती है लिपस्टिक की, तो नमी और पसीने के कारण रंग जल्दी उड़ने लगता है, लिपलाइन फैल जाती है और कुछ ही घंटों में लुक बिगड़ने लगता है। ऑफिस मीटिंग हो या डेट नाइट, चेहरे की खूबसूरती लिपस्टिक पर भी निर्भर करती है, लेकिन मानसून में उसे टिकाए रखना आसान नहीं होता। ऐसे में कई महिलाएं या तो मेकअप करना छोड़ देती हैं या बार-बार टचअप करती हैं, जिससे समय और पैसा दोनों खराब होता है। लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान टिप्स और सही ट्रिक्स की मदद से आप मानसून में भी अपनी लिपस्टिक को पूरे दिन परफेक्ट बनाए रख सकती हैं। जानिए कैसे

होंठों को करें पहले से तैयार

लिपस्टिक लगाने से पहले जरूरी है कि आपके होंठ अच्छे से तैयार हों। मानसून में होंठ अक्सर पीलिंग या ड्राई हो जाते हैं। ऐसे में चीनी और शहद से हल्का स्क्रब करें और फिर लिप बाम लगाएं। इससे होंठ सॉफ्ट और स्मूद होंगे, जिस पर लिपस्टिक अच्छे से टिकेगी।


लिप लाइनर से दें सही शेप और प्रोटेक्शन

लिप लाइनर सिर्फ शेप के लिए नहीं, बल्कि लिपस्टिक को फैलने से रोकने में भी मदद करता है। लाइनर से आउटलाइन बनाएं और फिर हल्का अंदर तक भी भरें। इससे जब लिपस्टिक हल्की हो भी जाए, तब भी होंठ खाली नहीं दिखते।

टिश्यू और पाउडर की लेयरिंग से मिलेगी लॉन्ग-लास्टिंग फिनिश

लिपस्टिक लगाने के बाद एक टिश्यू पेपर को होंठों पर रखें और ऊपर से ट्रांसलूसेंट पाउडर हल्के हाथ से ब्रश करें। फिर दोबारा लिपस्टिक लगाएं। इस डबल लेयरिंग से लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहती है और बारिश या नमी में भी नहीं बहती।

मैट लिपस्टिक है मानसून की सच्ची साथी

इस मौसम में क्रीमी या ग्लॉसी लिपस्टिक जल्दी फैल जाती है। ऐसे में मैट फॉर्मूला सबसे अच्छा रहता है। ये जल्दी सेट होता है और वॉटरप्रूफ की तरह काम करता है। अगर आपके पास मैट लिपस्टिक नहीं है, तो सामान्य लिपस्टिक को टिश्यू और पाउडर से मैट में बदला जा सकता है।

लिपस्टिक सीलर से मिलेगी वाटरप्रूफ सुरक्षा

अगर आप ज्यादा समय बाहर बिताती हैं, तो लिपस्टिक सीलर का इस्तेमाल जरूर करें। ये एक पारदर्शी कोटिंग होती है जो लिपस्टिक को पानी और पसीने से बचाती है। इससे रंग फीका नहीं पड़ता और स्मजिंग से भी बचाव होता है।

लिप टिंट और लिक्विड लिपस्टिक भी हैं बेहतरीन विकल्प

लिक्विड लिपस्टिक या लिप टिंट मानसून के लिए बेस्ट हैं। ये जल्दी सेट हो जाती हैं और लंबे समय तक बनी रहती हैं। लिप टिंट हल्का और नैचुरल लुक देता है, जो ऑफिस या कैजुअल मीटिंग्स के लिए परफेक्ट होता है।

अब बारिश में भी दिखाएं परफेक्ट स्माइल

अगर आप इन आसान ट्रिक्स को फॉलो करें, तो मानसून में भी आपकी लिपस्टिक पूरे दिन टिक सकती है। अब न बारिश की फिक्र, न मेकअप के बहने का डर। बस मुस्कुराइए और अपने होंठों की खूबसूरती को बेफिक्री से फ्लॉन्ट कीजिए।

Nose Hair Removal: इन आसान तरीकों से हटाएं नाक के बाल, बिना स्किन को नुकसान पहुंचाए

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।