हर लड़की चाहती है कि उसका मेकअप उसके लुक को और ज्यादा निखारे। खासकर बात जब लिपस्टिक की हो तो सही शेड पूरे चेहरे की खूबसूरती बदल देता है। सांवली या डस्की स्किन टोन वाली लड़कियों के लिए अक्सर कहा जाता है कि उनके लिए परफेक्ट लिपस्टिक चुनना आसान नहीं होता। लेकिन हकीकत यह है कि सही शेड चुनकर वे भी उतनी ही स्टाइलिश और गॉर्जियस दिख सकती हैं। लिपस्टिक न सिर्फ चेहरे को फ्रेश लुक देती है बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाती है। न्यूड से लेकर डीप रेड और बेरी शेड्स तक, कई ऐसे रंग हैं जो डस्की स्किन पर बेहद खूबसूरत लगते हैं।