Get App

Lipstick Shades For Dusky Skin: सांवली स्किन पर कौन-सी लिपस्टिक लगेगी परफेक्ट? यहां जानें बेस्ट शेड्स

Lipstick Shades For Dusky Skin: सांवली स्किन टोन पर सही लिपस्टिक शेड चुनना मुश्किल जरूर लगता है, लेकिन सही रंग आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकता है। न्यूड, रेड, बेरी या प्लम जैसे शेड्स डस्की स्किन पर बेहद आकर्षक लगते हैं। बस जरूरत है अपने अंडरटोन को पहचानने की, ताकि आपका लुक और भी गॉर्जियस बन सके

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2025 पर 2:21 PM
Lipstick Shades For Dusky Skin: सांवली स्किन पर कौन-सी लिपस्टिक लगेगी परफेक्ट? यहां जानें बेस्ट शेड्स
Lipstick Shades For Dusky Skin: न्यूड शेड्स को अक्सर गोरी त्वचा के लिए सही माना जाता है, लेकिन ये सोच पूरी तरह गलत है।

हर लड़की चाहती है कि उसका मेकअप उसके लुक को और ज्यादा निखारे। खासकर बात जब लिपस्टिक की हो तो सही शेड पूरे चेहरे की खूबसूरती बदल देता है। सांवली या डस्की स्किन टोन वाली लड़कियों के लिए अक्सर कहा जाता है कि उनके लिए परफेक्ट लिपस्टिक चुनना आसान नहीं होता। लेकिन हकीकत यह है कि सही शेड चुनकर वे भी उतनी ही स्टाइलिश और गॉर्जियस दिख सकती हैं। लिपस्टिक न सिर्फ चेहरे को फ्रेश लुक देती है बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाती है। न्यूड से लेकर डीप रेड और बेरी शेड्स तक, कई ऐसे रंग हैं जो डस्की स्किन पर बेहद खूबसूरत लगते हैं।

जरूरी यह है कि अपने अंडरटोन और पर्सनालिटी को ध्यान में रखते हुए सही लिपस्टिक का चुनाव करें। अगर आप भी जानना चाहती हैं कि कौन से शेड्स आपकी खूबसूरती को और बढ़ा सकते हैं, तो यह गाइड आपके लिए परफेक्ट है।

वार्म न्यूड शेड्स

न्यूड शेड्स को अक्सर गोरी त्वचा के लिए सही माना जाता है, लेकिन ये सोच पूरी तरह गलत है। अगर आपके पास सांवली त्वचा है तो वार्म अंडरटोन वाले न्यूड शेड्स जैसे पिंकिश न्यूड या ब्राउनिश न्यूड आपके लुक को एलिगेंट बना सकते हैं। ये शेड्स चेहरे की नेचुरल ग्लो को उभारते हैं और ऑफिस या कैज़ुअल लुक के लिए बेस्ट रहते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें