साबुनदान या सोप केस हर घर में होता है, लेकिन अक्सर ये छोटी चीज ही चिपचिपापन और गंदगी का मुख्य कारण बन जाती है। साबुन का पानी जमकर दाग छोड़ देता है और समय के साथ ये देखने में पुराना और गंदा लगने लगता है। इससे न केवल बाथरूम या किचन का लुक खराब होता है, बल्कि बैक्टीरिया और बदबू का भी खतरा बढ़ जाता है। मगर सही तरीके और कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद से आप अपने सोप केस को मिनटों में नया जैसा चमकदार बना सकते हैं।