Get App

सोप केस की सफाई अब हुई आसान, घर पर अपनाएं ये तरीके

Soap Case Cleaning Hacks: साबुन रखने के लिए सोप केस हर घर में होता है, लेकिन अक्सर यही छोटा आइटम चिपचिपापन और गंदगी का कारण बन जाता है। साबुन का पानी जमकर दाग छोड़ देता है और सोप केस देखने में पुराना और गंदा लगता है। आसान घरेलू उपाय अपनाकर इसे मिनटों में नया जैसा चमकदार बनाया जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 1:16 PM
सोप केस की सफाई अब हुई आसान, घर पर अपनाएं ये तरीके
Soap Case Cleaning Hacks: अगर दाग जिद्दी हैं, तो थोड़ी बेकिंग सोडा छिड़कें और नींबू का रस लगाकर रगड़ें।

साबुनदान या सोप केस हर घर में होता है, लेकिन अक्सर ये छोटी चीज ही चिपचिपापन और गंदगी का मुख्य कारण बन जाती है। साबुन का पानी जमकर दाग छोड़ देता है और समय के साथ ये देखने में पुराना और गंदा लगने लगता है। इससे न केवल बाथरूम या किचन का लुक खराब होता है, बल्कि बैक्टीरिया और बदबू का भी खतरा बढ़ जाता है। मगर सही तरीके और कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद से आप अपने सोप केस को मिनटों में नया जैसा चमकदार बना सकते हैं।

1. बड़ी गंदगी और साबुन के टुकड़े हटाएं

सबसे पहले सोप केस में जमी हुई बड़ी साबुन की परत और गंदगी को हटा दें। इसे पानी के नीचे धोकर हल्के स्पंज या ब्रश से साफ करें। इससे आगे की सफाई आसान और असरदार होगी। अगर आप रोजाना साबुन इस्तेमाल करने के बाद इसे हल्के पानी से धोते हैं, तो गंदगी जमने का खतरा काफी कम हो जाता है।

2. गर्म पानी और डिश वॉशिंग लिक्विड का इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें