Get App

Asia Cup 2025: जितेश शर्मा या फिर संजू सैमसन? कौन कर सकता है भारत के लिए विकेटकीपिंग

एशिया कप 2025 में भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान यूएई के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 14 सितंबर को टीम का बड़ा मुकाबला पाकिस्तान से होगा। तीसरा और आखिरी ग्रुप मैच भारत 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ खेलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 6:58 PM
Asia Cup 2025: जितेश शर्मा या फिर संजू सैमसन? कौन कर सकता है भारत के लिए विकेटकीपिंग
करीब 20 महीने बाद जितेश शर्मा ने टीम इंडिया में वापसी की है

Asia Cup 2025: एशिया कप की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। अगले हफ्ते से एशिया कप 2025 की शुरुआत हो रही है। टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में आठ टीमों के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ करेगा। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल है कि विकेटकीपिंग कौन करेगा जितेश शर्मा या फिर संजू सैमसन।

करीब 20 महीने बाद जितेश शर्मा ने टीम इंडिया में वापसी की है। महाराष्ट्र के 31 साल के जितेश इस बार विकेटकीपर के रूप में चुने गए हैं और खबरों के मुताबिक उन्हें संजू सैमसन पर तरजीह दी जा सकती है।

कौन कर सकता है विकेटकीपिंग

रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के लिए अब तक 9 टी20 मैच खेल चुके जितेश शुक्रवार को सबसे पहले प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे। वहां उन्हें विकेटकीपिंग करते देखा गया, जबकि संजू सैमसन ऊंची कैचिंग और थ्रोडाउन की प्रैक्टिस कर रहे थे। जितेश के ग्लव्स पहनकर प्रैक्टिस करने का वीडियो देखकर ऐसा माना जाता है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें विकेटकीपर की पहली पसंद मान सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी के साथ-साथ नेट्स पर गेंदबाजी का प्रैक्टिस करते नजर आए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें