Asia Cup 2025: एशिया कप की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। अगले हफ्ते से एशिया कप 2025 की शुरुआत हो रही है। टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में आठ टीमों के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ करेगा। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल है कि विकेटकीपिंग कौन करेगा जितेश शर्मा या फिर संजू सैमसन।