Rohit Sharma: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद अब रोहित केवल वनडे मैच खेलेते हुए नजर आएंगे। फैंस रोहित के मैदान पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में रोहित मैदान पर वापसी कर सकते हैं। वहीं रोहित की वापसी से पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। रोहित शर्मा इन दिनों अपने परिवार संग मुंबई में वक्त बिता रहे हैं।
भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में मुंबई के वर्ली में गणपति दर्शन करने पहुंचे। रोहित को देखने के लिए वहां पर फैंस का जमावड़ा लग गया। इस दौरान वहां मौजूद फैन्स ने जोर-जोर से “मुंबई चा राजा रोहित शर्मा” के नारे लगाने शुरू कर दिए। पूजा के बीच में ये नारा सुनकर रोहित ने हाथ जोड़कर सभी फैंस से ये नारा बंद करने को कहा। रोहित शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई ‘हिटमैन’ की तारिफ कर रहा है।
आखिरी बार कब खेला था वनडे मैच
भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले डेढ़ साल में भारत को दो आईसीसी ट्रॉफियां दिलाई है। वनडे क्रिकेट में 11 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले रोहित शर्मा आखिरी बार भारत के लिए 9 मार्च 2025 को दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच खेले थे। इस मैच में रोहित ने 76 रनों की शानदार पारी खेली थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ उस मुकाबले में उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और भारत को 27 साल बाद तीसरी बार यह खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे वापसी
रोहित शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे। टीम इंडिया अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम से होगी, जबकि बाकी दो मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड और 25 अक्टूबर को सिडनी में होंगे।