चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा ये टूर्नामेंट, कुछ महीनों पहले भगदड़ में गई थी 11 लोगों की जान

बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम फिर से क्रिकेट की मेजबानी करने जा रहा है। आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत के बाद यहां कोई मैच नहीं हुआ था। अब स्टेडियम में केएससीए का के. थिम्मप्पैया मेमोरियल ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जाएगा

अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 3:05 PM
Story continues below Advertisement
इससे पहले सुरक्षा कारणों से बेंगलुरु पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी

बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम एक बार फिर मैच की मेजबानी करने जा रहा है। ये स्टेडियम कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के थिम्मप्पैया मेमोरियल ट्रॉफी की मेजबानी करने जा रहा है। बता दें 4 जून को आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद से यहां पर मैच नहीं खेला गया है। अब यहां पर दुबारा से क्रिकेट की वापसी हो रही है।

अब बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम केएससीए के के. थिम्मप्पैया मेमोरियल ट्रॉफी की मेजबानी करेगा, जिसमें 16 टीमें लाल गेंद से प्री-सीजन टूर्नामेंट खेलेंगी।

कौन-कौन लेगा हिस्सा


ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, "थिम्मप्पैया मेमोरियल ट्रॉफी में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम यहां पर 6 मैचों की मेजबानी कर सकता है। इसमें टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला शामिल है। हालांकि, सुरक्षा कारणों से दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।" इस टूर्नामेंट में मुंबई, विदर्भ, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसी टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, वेंकटेश अय्यर, विजय शंकर और शशांक सिंह जैसे कई नामी भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे, जिससे ये मुकाबला और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।

4 जून को हुई थी भगदड़

इससे पहले सुरक्षा कारणों से बेंगलुरु पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी, जिसके चलते महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट को मैसूर शिफ्ट करना पड़ा था। हाल ही में हुई घटना के बाद सरकार की बनाई समिति ने चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े इवेंट के लिए सेफ नहीं माना है। ये फैसला ऐसे समय पर आया है जब जून में हुई भगदड़ की जांच अभी भी चल रही है। 4 जून की उस घटना के बाद कर्नाटक सरकार, राज्य पुलिस और फ्रैंचाइजी सभी एक सदस्यीय न्यायाधिकरण की जांच के दायरे में हैं।

आरसीबी ने किया 25 लाख देने का ऐलान

हाल ही में आरसीबी ने ऐलान किया कि हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही, फ्रैंचाइजी ने दर्शकों की सुरक्षा बेहतर बनाने के लिए लंबे समय तक काम करने का भरोसा भी दिया।

Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी, मलेशिया को 4-1 से हराकर टॉप पर पहुंची टीम इंडिया

Ankita Pandey

Ankita Pandey

First Published: Sep 05, 2025 3:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।