Get App

'थप्पड़ मारे और चप्पलों से पीटा', चेन्नई में वीसीके कार्यकर्ताओं ने किया हमला, सामने आया वीडियो

Airport Moorthy Attacked : हमले के दौरान मूर्ति के एक सहयोगी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी आगे बढ़े और हमलावरों को रोकने का प्रयास किया। इसके बावजूद आरोपी वहां से भाग निकले। उनमें से एक के हाथ में लोहे की रॉड भी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 6:31 PM
'थप्पड़ मारे और चप्पलों से पीटा', चेन्नई में वीसीके कार्यकर्ताओं ने किया हमला, सामने आया वीडियो
पुरात्ची तमिलगम पार्टी के नेता एयरपोर्ट मूर्ति पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।

Airport Moorthy Attacked : चेन्नई में शनिवार को पुरात्ची तमिलगम पार्टी के नेता एयरपोर्ट मूर्ति पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, हमला करने वाले विदुथलाई चिरुथैगल काची (VCK) पार्टी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तीन से चार लोग मूर्ति पर टूट पड़े। एक ने उन्हें कई थप्पड़ मारे, जबकि दूसरे ने चप्पल फेंककर हमला किया। खास बात यह है कि इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।

हमले के दौरान मूर्ति के एक सहयोगी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी आगे बढ़े और हमलावरों को रोकने का प्रयास किया। इसके बावजूद आरोपी वहा से भाग निकले। उनमें से एक के हाथ में लोहे की रॉड भी थी। फिलहाल हमले की वजह सामने नहीं आई है और अब तक आरोपियों के खिलाफ किसी तरह की पुलिस कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है।

भाजपा नेता के. अन्नामलाई ने एयरपोर्ट मूर्ति पर हुए हमले की कड़ी निंदा की और इसे लेकर तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर सवाल उठाए। अन्नामलाई ने एक्स पर लिखा, "डीजीपी ऑफिस के बाहर एक राजनीतिक दल के नेता पर हमला होता रहा और पुलिस बस खामोश खड़ी देखती रही, यह बेहद खतरनाक है। अगर यह डीएमके की सहयोगी पार्टी है, तो क्या पुलिस को उनकी इस तरह की गुंडागर्दी पर आँखें मूंद लेनी चाहिए?"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें