Get App

Stock Markets: 5 दिनों से लगातार बढ़ रहे ये 5 शेयर, निवेशकों को मिला दमदार रिटर्न

Stock Markets: शेयर बाजार में इस कारोबारी हफ्ते (1 से 5 सितंबर) तेजी का रुख देखने को मिला। सेंसेक्स में पिछले पांच कारोबारी दिनों के दौरान 1.1 फीसदी 901 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 80,710 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स इस दौरान पांच में से तीन दिन हरे निशान में बंद हुआ।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 10:24 PM
Stock Markets: 5 दिनों से लगातार बढ़ रहे ये 5 शेयर, निवेशकों को मिला दमदार रिटर्न
IDFC फर्स्ट बैंक ने भी लगातार पांच सत्रों में 7% की तेजी दिखाई

शेयर बाजार में इस कारोबारी हफ्ते (1 से 5 सितंबर) तेजी का रुख देखने को मिला। सेंसेक्स में पिछले पांच कारोबारी दिनों के दौरान 1.1 फीसदी 901 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 80,710 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स इस दौरान पांच में से तीन दिन हरे निशान में बंद हुआ। इस तेजी के बीच बीएसई 200 इंडेक्स के पांच शेयर ऐसे रहे जिन्होंने लगातार पांच दिन तक बढ़त दर्ज की और निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया।

1. जिंदल स्टील ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया और पांच दिन में 9% की बढ़त दर्ज की। शुक्रवार को यह शेयर 1,034 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

2. आयशर मोटर्स दूसरे स्थान पर रहा, जिसने लगातार तेजी दिखाते हुए 8% का रिटर्न दिया और इसका शेयर भाव 6,581 रुपये तक पहुंच गया।

3. बजाज फाइनेंस भी निवेशकों को निराश नहीं कर सका। कंपनी का शेयर पांच दिन में 7% ऊपर चढ़कर 938 रुपये पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें