शेयर बाजार में इस कारोबारी हफ्ते (1 से 5 सितंबर) तेजी का रुख देखने को मिला। सेंसेक्स में पिछले पांच कारोबारी दिनों के दौरान 1.1 फीसदी 901 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 80,710 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स इस दौरान पांच में से तीन दिन हरे निशान में बंद हुआ। इस तेजी के बीच बीएसई 200 इंडेक्स के पांच शेयर ऐसे रहे जिन्होंने लगातार पांच दिन तक बढ़त दर्ज की और निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया।