V-Mart Shares: वी-मार्ट के शेयर सात महीने से भी कम समय में 25% से अधिक रिकवर हो चुके हैं। ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा का मानना है कि अभी इसके शेयरों में 26% से अधिक रिकवरी की उम्मीद है। वेंचुरा ने खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि रिटेल एपेरल मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और वी-मार्ट का अधिकतर रेवेन्यू इसी से आ रहा है। ऐसे में इस मार्केट की तेजी का वी-मार्ट के शेयरों पर पॉजिटिव असर दिख सकता है। इसके मौजूदा भाव की बात करें तो शुक्रवार 3 अक्टूबर को बीएसई पर यह 16.67% की बढ़त के साथ ₹846.00 पर बंद हुआ था।