Get App

V-Mart पर इस कारण फिदा हुआ ब्रोकरेज फर्म, अभी और रिकवरी की उम्मीद

V-Mart Shares: घरेलू ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा ने फैशन रिटेलर वी-मार्ट के शेयरों की कवरेज शुरू की है। वेंचुरा ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। जानिए कि ब्रोकरेज फर्म इसके शेयरों पर फिदा क्यों है, इसके कारोबार को किन बातों से सपोर्ट मिलने की उम्मीद है और शेयरों में निवेश के लिए टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 5:09 PM
V-Mart पर इस कारण फिदा हुआ ब्रोकरेज फर्म, अभी और रिकवरी की उम्मीद
V-Mart Shares: वी-मार्ट के शेयर सात महीने से भी कम समय में 25% से अधिक रिकवर हो चुके हैं। ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा का मानना है कि अभी इसके शेयरों में 26% से अधिक रिकवरी की उम्मीद है।

V-Mart Shares: वी-मार्ट के शेयर सात महीने से भी कम समय में 25% से अधिक रिकवर हो चुके हैं। ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा का मानना है कि अभी इसके शेयरों में 26% से अधिक रिकवरी की उम्मीद है। वेंचुरा ने खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि रिटेल एपेरल मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और वी-मार्ट का अधिकतर रेवेन्यू इसी से आ रहा है। ऐसे में इस मार्केट की तेजी का वी-मार्ट के शेयरों पर पॉजिटिव असर दिख सकता है। इसके मौजूदा भाव की बात करें तो शुक्रवार 3 अक्टूबर को बीएसई पर यह 16.67% की बढ़त के साथ ₹846.00 पर बंद हुआ था।

एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 31 अक्टूबर 2024 को बीएसई पर यह एक साल के हाई ₹1129.33 पर था जिससे 5 महीने से भी कम समय में यह 40.23% टूटकर 12 मार्च 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹675.01 पर आ गया।

V-Mart पर क्यों फिदा है ब्रोकरेज फर्म?

वी-मार्ट एक वन-स्टॉप वैल्यू फैशन रिटेलर के तौर पर काम करती है जिसका करीब 79% कोर रेवेन्यू इसके रिटेल एपेरल सेगमेंट से आता है। बाकी 10% रेवेन्यू नॉन-एपेरल और 11% जनरल मर्चेंडाइज से आता है। ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा का मानना है कि भारत में रिटेल एपेरल मार्केट उछाल मारने के लिए तैयार है जोकि वर्ष 2024 में ₹6.85 लाख करोड़ से सालाना 16.0% की रफ्तार (CAGR) से बढ़कर वर्ष 2027 में ₹10.68 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक जीएसटी दरों में कटौती, इनकम टैक्स की दरों में कटौती और बेहतर मानसून से इस ग्रोथ को सपोर्ट मिल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें