Get App

Kotak Mahindra Bank Shares: Q2 में नेट एडवांसेज 16% बढ़कर ₹4.62 लाख करोड़ रहा, डिपॉजिट्स 15% उछला

Kotak Mahindra Bank Shares: कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड ने शनिवार 4 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही को लेकर एक कारोबार अपडेट जारी किया है। बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान उसके नेट एडवांसेज और डिपॉजिट्स में मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई है। इसके चलते बैंक के सितंबर तिमाही के नतीजे मजबूत रहने की उम्मीद जगी है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 5:13 PM
Kotak Mahindra Bank Shares: Q2 में नेट एडवांसेज 16% बढ़कर ₹4.62 लाख करोड़ रहा, डिपॉजिट्स 15% उछला
Kotak Mahindra Bank Shares: पिछले एक महीने में इस शेयर में 8 फीसदी की तेजी आई है

Kotak Mahindra Bank Shares: कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड ने शनिवार 4 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही को लेकर एक कारोबार अपडेट जारी किया है। बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान उसके नेट एडवांसेज और डिपॉजिट्स में मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई है। इसके चलते बैंक के सितंबर तिमाही के नतीजे मजबूत रहने की उम्मीद जगी है।

कोटक महिंद्रा बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका नेट एडवांसेज बढ़कर 4.62 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह सालाना आधार पर 15.8% और तिमाही आधार पर 4% की बढ़त दिखाता है। वहीं बैंक का औसत नेट एडवांसेज सितंबर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 4.47 लाख करोड़ रुपये रहा।

डिपॉजिट्स का प्रदर्शन

कोटक महिंद्रा बैंक के कुल डिपॉजिट्स सितंबर तिमाही में 5.28 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचे, जो पिछले साल की इसी अवधि से 14.6% ज्यादा और जून तिमाही के मुकाबले 3.1% अधिक है। औसत टोटल डिपॉजिट्स भी सितंबर तिमाही के दौरान बढ़कर 5.10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो सालाना आधार पर 14.4% और तिमाही आधार पर 3.7% की बढ़त है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें