आज से तीन दिन बाद यानी 9 सितंबर को देश में अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा इसका फैसला होने वाला हैउपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होने वाली है। इस चुनाव में NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला, I.N.D.I.A कैंडिडेट और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी से होगा। वहीं इस चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने साफ कर दिया है कि वो किस उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।
उपराष्ट्रपति चुनाव में किसका साथ देंगे ओवैसी?
बता दें कि, इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने I.N.D.I.A कैंडिडेट और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी का समर्थन का ऐलान किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने आज मुझसे बात की और उपराष्ट्रपति पद के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करने का अनुरोध किया। हैदराबाद के रहने वाले बी सुदर्शन रेड्डी एक ईमानदार व्यक्ति हैं और उन्हें मैं अपना समर्थन देता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस से बात की है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
बता दें कि देश में उपराष्ट्रपति का चुनाव जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई की रात अचानक इस्तीफा देने की वजह से हो रहा है। जगदीप धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था लेकिन उन्होंने कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं अब उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी। उसी दिन काउंटिंग भी होगी। NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला I.N.D.I.A कैंडिडेट और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी से होगा। रिटायर्ड जस्टिस रेड्डी आंध्रप्रदेश से, जबकि सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।