Get App

11 सितंबर को JSW Cement के शेयरों में दिखेगी बड़ा हलचल, बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे 3.67 करोड़ शेयर

11 सितंबर को फोकस में रहेंगे JSW Cement का शेयरहोल्डर लॉक-इन 11 सितंबर को खत्म होगा, जिससे 3.67 करोड़ शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। मौजूदा प्राइस पर इनकी वैल्यू ₹553 करोड़ है। इससे शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। जानिए पूरी डिटेल।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 07, 2025 पर 4:07 PM
11 सितंबर को JSW Cement के शेयरों में दिखेगी बड़ा हलचल, बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे 3.67 करोड़ शेयर
JSW Cement का शेयर शुक्रवार को 1.11% गिरकर ₹150.60 पर बंद हुआ।

JSW ग्रुप की कंपनी JSW Cement के लिए 11 सितंबर का दिन अहम ट्रेडिंग सत्र साबित होगा। इस दिन कंपनी का शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म हो जाएगा। लॉक-इन खत्म होने के बाद कंपनी की 3.67 करोड़ इक्विटी शेयर (कुल बकाया हिस्सेदारी का लगभग 3%) ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। मौजूदा शेयर प्राइस पर इन शेयरों की वैल्यू करीब ₹553 करोड़ है।

हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि लॉक-इन खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि सभी शेयर तुरंत खुले बाजार में बिकेंगे, बल्कि सिर्फ यह है कि अब वे ट्रेडिंग के लिए पात्र हो जाएंगे।

JSW Cement का आईपीओ

JSW Cement ने 14 अगस्त को शेयर बाजार में एंट्री की थी। कंपनी का इश्यू प्राइस ₹147 था, जिसके मुकाबले शेयर 4% प्रीमियम पर ₹153 पर लिस्ट हुआ और ₹154.70 तक गया। उस समय कंपनी का मार्केट कैप ₹20,914 करोड़ रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें