Get App

Hyundai: हुंडई ने ₹2.40 लाख तक घटाईं अपनी कारों की कीमतें, GST कटौती का ग्राहकों को मिलेगा जबरदस्त फायदा

Hyundai India: कंपनी ने कहा है कि वह अपने कारों पर घटी हुई जीएसटी दरों का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को देगी। कटौती के बाद क्रेटा की कीमत करीब ₹72,145 तक कम हो गई है। नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होंगी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 07, 2025 पर 4:33 PM
Hyundai: हुंडई ने ₹2.40 लाख तक घटाईं अपनी कारों की कीमतें, GST कटौती का ग्राहकों को मिलेगा जबरदस्त फायदा
सबसे ज्यादा कटौती Tucson पर हुई है, जिसकी कीमत ₹2,40,303 तक कम हो गई है

Hyundai Cuts Prices: जीएसटी दरों में हाल ही में हुई कटौती के बाद, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपने कई मॉडलों पर कीमतों में कमी की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने कारों पर घटी हुई जीएसटी दरों का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को देगी। नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होंगी, जिस दिन नई जीएसटी दरें लागू होंगी। इस फैसले के साथ पूरे भारत में हुंडई के ग्राहक अपनी पसंदीदा हुंडई कारों को अधिक किफायती कीमतों पर खरीद पाएंगे। आइए आपको बताते हैं किन कारों की कीमतों में हुई कितनी कटौती।

किस मॉडल पर मिलेगा कितनी छूट?

हुंडई के विभिन्न मॉडलों पर कीमतों में भारी कटौती हुई है। सबसे ज्यादा कटौती Tucson पर हुई है, जिसकी कीमत ₹2,40,303 तक कम हो गई है।

Nios: ₹73,808 तक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें