Hyundai Cuts Prices: जीएसटी दरों में हाल ही में हुई कटौती के बाद, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपने कई मॉडलों पर कीमतों में कमी की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने कारों पर घटी हुई जीएसटी दरों का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को देगी। नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होंगी, जिस दिन नई जीएसटी दरें लागू होंगी। इस फैसले के साथ पूरे भारत में हुंडई के ग्राहक अपनी पसंदीदा हुंडई कारों को अधिक किफायती कीमतों पर खरीद पाएंगे। आइए आपको बताते हैं किन कारों की कीमतों में हुई कितनी कटौती।