पश्चिम बंगाल में एक और गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि कोलकाता के एक पॉश इलाके में 20 साल की एक युवती के साथ उसके जन्मदिन पर उसके दो परिचितों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। यह घटना शुक्रवार को शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके रीजेंट पार्क इलाके में हुई। वारदात के बाद से लापता दोनों आरोपियों की पहचान चंदन मलिक और दीप के रूप में हुई है। दीप कथित तौर पर एक सरकारी कर्मचारी है।