Get App

IB Security Assistant Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो के इन पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

IB ने सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) के 455 पदों पर भर्ती निकाली है। पद के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 28 सितंबर 2025 है। आइए जानते हैं कैसे करें इसके लिए आवेदन

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2025 पर 8:03 PM
IB Security Assistant Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो के इन पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
इस पद के लिए भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में होगी

IB Security Assistant Recruitment 2025: अगर आप इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) के 455 पदों पर भर्ती निकाली है। इस पद के लिए आवेदन की शुरुआत हो चुकी है। पद के इच्छुक उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 28 सितंबर 2025 है।

आईबी ने क्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) के पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस पद पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को लेवल-3 के तहत ₹21,700 से ₹69,100 तक वेतन मिलेगा, साथ ही केंद्र सरकार के सभी लागू भत्तों का लाभ भी दिया जाएगा।

कितनी होनी चाहिए आयु

सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 28 सितंबर 2025 तक 18 से 27 वर्ष तय की गई है, जबकि एससी/एसटी, ओबीसी, विभागीय उम्मीदवारों, पूर्व सैनिकों, विधवा या तलाकशुदा महिलाओं और खिलाड़ियों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें