Get App

GST रिफॉर्म का तोहफा! मर्सिडीज और BMW की कारें हुईं 11 लाख तक सस्ती, यहां ये पूरी लिस्ट

Mercedes and BMW Car Price : मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने ग्राहकों के लिए अच्छी खबर दी है। कंपनी ने कहा है कि जीएसटी दरों में कटौती का पूरा फायदा सीधे खरीदारों को मिलेगा। इसका मतलब है कि अब लग्जरी कारों की कीमतें पहले से कम होंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2025 पर 7:59 PM
GST रिफॉर्म का तोहफा! मर्सिडीज और BMW की कारें हुईं 11 लाख तक सस्ती, यहां ये पूरी लिस्ट
जीएसटी काउंसिल ने टैक्स सुधार करते हुए आम आदमी को बड़ी राहत दी है।

जीएसटी काउंसिल ने टैक्स सुधार करते हुए आम आदमी को बड़ी राहत दी है। अब चार स्लैब्स की जगह सिर्फ पांच और 18 फीसदी के दो ही जीएसटी स्लैब्स होंगे। सरकार के इस फैसले का सीधा असर अब लग्जरी कारों पर दिखने लगा है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया और बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने ऐलान किया है कि वे टैक्स में हुई इस राहत का पूरा फायदा अपने ग्राहकों तक पहुंचाएंगे। मर्सिडीज-बेंज की चुनिंदा एसयूवी और सेडान मॉडलों की कीमतें अब पहले से काफी कम होंगी। कंपनी ने बताया कि कुछ गाड़ियों पर दाम में करीब 11 लाख रुपये तक की कटौती की जाएगी। वहीं, बीएमडब्ल्यू की कारों पर भी इसका असर पड़ेगा और ग्राहकों को लगभग 9 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा।

इस फैसले से लग्जरी कार खरीदने वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। एक्सपर्ट का मानना है कि टैक्स स्ट्रक्चर में सुधार से न सिर्फ ग्राहकों को फायदा होगा, बल्कि लग्जरी कारों की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

मर्सिडीज-बेंज कारों की कीमतों में बड़ी राहत

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने ग्राहकों के लिए अच्छी खबर दी है। कंपनी ने कहा है कि जीएसटी दरों में कटौती का पूरा फायदा सीधे खरीदारों को मिलेगा। इसका मतलब है कि अब लग्जरी कारों की कीमतें पहले से कम होंगी। कंपनी के मुताबिक, इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को छोड़कर सभी मर्सिडीज-बेंज मॉडल पर बदली कीमत 22 सितंबर 2025 से 40% लागू होगी, बशर्ते सरकार की अधिसूचना जारी हो जाए। वहीं, ईवी पर पहले की तरह सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा। इस बदलाव से ग्राहकों को लाखों रुपये तक का फायदा मिल सकता है और लग्जरी कार खरीदना पहले से आसान हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें