Get App

जयललिता की करीबी शशिकला ने नोटबंदी में खरीदी थी शुगर फैक्ट्री, पुराने नोटों में चुकाए थे ₹450 करोड़: CBI

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी सहयोगी वीके शशिकला पर एक बड़ा आरोप सामने आया है। सीबीआई की एक एफआईआर के मुताबिक, शशिकला ने साल 2016 में नोटबंदी के दौरान एक शुगर फैक्ट्री को खरीदने के लिए कथित तौर पर पुराने नोटों में 450 करोड़ रुपये का भुगतान किया था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 11:16 PM
जयललिता की करीबी शशिकला ने नोटबंदी में खरीदी थी शुगर फैक्ट्री, पुराने नोटों में चुकाए थे ₹450 करोड़: CBI
आयकर विभाग ने साल 2017 में शशिकला के खिलाफ जांच के दौरान कई जगहों पर छापेमारी की थी।

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी सहयोगी वीके शशिकला पर एक बड़ा आरोप सामने आया है। सीबीआई की एक एफआईआर के मुताबिक, शशिकला ने साल 2016 में नोटबंदी के दौरान एक शुगर फैक्ट्री को खरीदने के लिए कथित तौर पर पुराने नोटों में 450 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।

यह मामला पद्मादेवी शुगर लिमिटेड (PSL) से जुड़ा है। इस शुगर फैक्ट्री पर इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) को करीब 120 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। बैंक ने साल 2020 में इस खाते को फ्रॉड घोषित कर दिया था। सीबीआई ने इस मामले में मद्रास हाई कोर्ट के निर्देश पर पद्मादेवी शुगर्स लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया था। हालांकि FIR में शशिकला का नाम आरोपी के रूप में दर्ज नहीं है।

FIR के मुताबिक, PSL की चीनी मिल को आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति लेनदेन अधिनियम के तहत जब्त कर लिया था, जिसे बैंक के पास गिरवी के तौर पर रखा गया था।

आयकर विभाग ने साल 2017 में शशिकला के खिलाफ जांच के दौरान कई जगहों पर छापेमारी की थी। कथित तौर पर आयकर विभाग को इस कार्रवाई के दौरान कई डॉक्यूमेंट्स और लूज शीट मिलें। इन डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि "नोटबंदी के दौरान, पटेल ग्रुप की एक चीनी मिल की खरीद के लिए 450 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।"। बैंक ने सीबीआई को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था। यह शिकायत अब एफआईआर का हिस्सा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें