Get App

टोयोटा ने Fortuner, Innova Hycross समेत इन कारों की कीमतें घटाईं, GST रेट्स में कटौती का मिलेगा पूरा फायदा

Toyota Slashes Prices on Fortuner: जीएसटी रेट में बदलाव होने के बाद टोयोटा ने अपने मॉडलों की कीमतों में बड़ी कटौती की है। नए GST दरों के लागू होने के बाद सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Fortuner की कीमत में ₹3.49 लाख तक की कमी होगी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 07, 2025 पर 1:35 PM
टोयोटा ने Fortuner, Innova Hycross समेत इन कारों की कीमतें घटाईं, GST रेट्स में कटौती का मिलेगा पूरा फायदा
नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी

Toyota: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने शनिवार को घोषणा की है कि वह हाल ही में हुई जीएसटी रेट्स में कटौती का पूरा फायदा अपने ग्राहकों को देगी। इसके तहत कंपनी ने अपनी कई लोकप्रिय कारों और एसयूवी की कीमतें घटा दी हैं। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी। आइए आपको बताते हैं किन मॉडल्स की कीमतों में कितनी हुई कटौती।

इन मॉडल्स की कीमतों में हुई इतनी कटौती

जीएसटी रेट में बदलाव होने के बाद टोयोटा ने अपने मॉडलों की कीमतों में बड़ी कटौती की है। नए GST दरों के लागू होने के बाद सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Fortuner की कीमत में ₹3.49 लाख तक, जबकि Innova Crysta और Innova Hycross में क्रमशः ₹1.80 लाख और ₹1.15 लाख तक की कमी होगी।

Vellfire: ₹2.78 लाख

सब समाचार

+ और भी पढ़ें