Maserati ने भारतीय बाजार में अपनी मिड-इंजन वाली सुपरकार, MC Pura लॉन्च कर दी है। V6 पावर वाली इस लो-स्लंग कार को Coupe और Cielo नाम के ड्रॉप-टॉप अवतार में लॉन्च किया गया है। कूपे की शुरुआती कीमत 4.12 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि सिएलो की कीमत 5.12 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। गौरतलब है कि इस सुपरकार के ये मॉडल इस साल की शुरुआत में बाजार में उतारे गए थे और ये MC20 का ही अपग्रेडेशन हैं।