Kia India ने सितंबर महीने में गाड़ियों की बिक्री में शानदार बढ़ोतरी की। कंपनी ने गत महीने में कुल 22,700 गाड़ियां बेचीं, जो कि यह अगस्त 2025 के मुकाबले 15.8 फीसदी ज्यादा है। वहीं, इस साल किआ ने अब तक 2,06,582 गाड़ियां बेची हैं। जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 7.2 फीसदी ज्यादा है। बता दें कि जीएसटी में हुई कटौती और फेस्टिवल सीजन की शुरुआत की वजह से किआ की कारों की बिक्री में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि, अक्टूबर में भी तेजी देखने को मिल सकती है क्योंकि दिवाली आने वाली है।