Gold Rate Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों और कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों ने सोने के दामों में जोरदार उछाल ला दिया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने की कीमत 1,07,807 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इस पूरे हफ्ते के दौरान सोने के भाव में 3.80% की तेजी आई। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स गोल्ड का भाव 3,653.30 रुपये प्रति औंस पर बंद हुआ। इस साल की शुरुआत से अब तक सोने का भाव लगभग 35% चढ़ चुका है।