Get App

Gold Rate: सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में अब तक 35% हुआ महंगा, क्या ये है निवेश का सही समय?

Gold Price: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों और कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों ने सोने के दामों में जोरदार उछाल ला दिया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने की कीमत 1,07,807 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इस पूरे हफ्ते के दौरान सोने के भाव में 3.80% की तेजी आई। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स गोल्ड का भाव 3,653.30 रुपये प्रति औंस पर बंद हुआ

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 6:40 PM
Gold Rate: सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में अब तक 35% हुआ महंगा, क्या ये है निवेश का सही समय?
Gold Price: गोल्डमैन सैक्स ने सोने की कीमत के 5,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने का अनुमान जताया है

Gold Rate Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों और कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों ने सोने के दामों में जोरदार उछाल ला दिया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने की कीमत 1,07,807 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इस पूरे हफ्ते के दौरान सोने के भाव में 3.80% की तेजी आई। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स गोल्ड का भाव 3,653.30 रुपये प्रति औंस पर बंद हुआ। इस साल की शुरुआत से अब तक सोने का भाव लगभग 35% चढ़ चुका है।

क्यों बढ़ रहा सोने का दाम?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने 16-17 सितंबर को होने वाली अपनी आगामी बैठक के दौरान ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिया है। अमेरिकी इकोनॉमी के कमजोर आर्थिक आंकड़ों से भी इस रेट कट की उम्मीदों को मजबूती मिली है। अमेरिका में अगस्त महीने के दौरान नॉन-फार्म पेरोल सिर्फ 22,000 बढ़ा, जबकि उम्मीद 75,000 की थी। बेरोजगारी दर भी 4.3% तक बढ़ गई। इससे फेडरल रिजर्व की अगली बैठक में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती लगभग तय मानी जा रही है।

इसके अलावा, अमेरिकी प्रशासन की टैरिफ नीतियों और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं ने निवेशकों के बीच सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ाई है। केंद्रीय बैंकों की भारी खरीदारी भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है। पिछले तीन सालों से केंद्रीय बैंक हर साल 1,000 टन से ज्यादा सोना खरीदा रहे हैं। इससे ग्लोबल रिजर्व में सोने की हिस्सेदारी बढ़कर 24% तक पहुंच गई है, जो तीन दशक का उच्च स्तर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें