Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे सुपर-4 स्टेज में भारत ने चीन को 7-0 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 9वीं बार हॉकी एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। अब भारतीय टीम की सामना रविवार को साउथ कोरिया से होगा, जहां भारतीय टीम टूर्नामेंट जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम इस मैच को जीत कर चौथी बार एशिया कप जीतने की कोशिश करेगी।