Asia Cup 2025: एशिया कप की शुरुआत अगले हफ्ते 9 सितंबर से हो रही है। वहीं इस टूर्नामेंट से पहले सबसे ज्यादा चर्चा टीम इंडिया की नई जर्सी को लेकर है। ड्रीम11 और बीसीसीआई का करार खत्म होने के बाद सबसे बड़ा सवाल था की टीम इंडिया की जर्सी कैसी होगी। हाल ही भारतीय टीम की नई जर्सी को रिवील कर दिया गया है। इस बार भारतीय टीम एशिया कप 2025 में पहली बार बिना किसी जर्सी स्पॉन्सर के उतरेगी। ड्रीम11 और बीसीसीआई का करार खत्म होने के बाद टीम इंडिया की किट से स्पॉन्सर लोगो हटा दिया गया है।
बता दें हाल ही भारत सरकार ने एक नया कानून बनाया है, जिसमें रियल मनी ऑनलाइन गेमिंग पर पाबंदी लगा दी गई। इसी नियम के चलते BCCI और टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर कंपनी ड्रीम 11 का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया।
बिना स्पॉन्सर के नजर आई जर्सी
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की नई जर्सी की फोटो स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। ब्लू कलर इस जर्सी में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली बात यह थी कि इस पर कोई स्पॉन्सर लोगो नहीं लगा है। जर्सी के बीच में "INDIA" लिखा है और एशिया कप 2025 का लोगो लगा है। जहां पर पहले स्पॉन्सर का नाम होता था वह जगह अभी खाली है। ड्रीम11 के साथ करार खत्म होने के बाद यह स्थिति बनी है, जो अब तक टीम इंडिया का मुख्य जर्सी स्पॉन्सर था। इस वजह से भारत पहली बार किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में बिना स्पॉन्सर लोगो वाली जर्सी पहनकर खेलेगा।
बीसीसीआई खोज रही स्पॉन्सर
फिलहाल बीसीसीआई टीम इंडिया के नए मुख्य स्पॉन्सर की तलाश कर रही है। इस हफ्ते बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नए मुख्य स्पॉन्सर के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनविटेशन ऑफ एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (IEOI) खरीदने की आखिरी तारीख 12 सितंबर तय की गई है, जबकि बोली लगाने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है।
एशिया कप 2025 में भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान यूएई के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 14 सितंबर को टीम का बड़ा मुकाबला पाकिस्तान से होगा। तीसरा और आखिरी ग्रुप मैच भारत 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ खेलेगा। एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।