Asia Cup 2025: जितेश शर्मा या फिर संजू सैमसन? कौन कर सकता है भारत के लिए विकेटकीपिंग

एशिया कप 2025 में भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान यूएई के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 14 सितंबर को टीम का बड़ा मुकाबला पाकिस्तान से होगा। तीसरा और आखिरी ग्रुप मैच भारत 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ खेलेगा

अपडेटेड Sep 06, 2025 पर 6:58 PM
Story continues below Advertisement
करीब 20 महीने बाद जितेश शर्मा ने टीम इंडिया में वापसी की है

Asia Cup 2025: एशिया कप की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। अगले हफ्ते से एशिया कप 2025 की शुरुआत हो रही है। टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में आठ टीमों के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ करेगा। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल है कि विकेटकीपिंग कौन करेगा जितेश शर्मा या फिर संजू सैमसन।

करीब 20 महीने बाद जितेश शर्मा ने टीम इंडिया में वापसी की है। महाराष्ट्र के 31 साल के जितेश इस बार विकेटकीपर के रूप में चुने गए हैं और खबरों के मुताबिक उन्हें संजू सैमसन पर तरजीह दी जा सकती है।

कौन कर सकता है विकेटकीपिंग


रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के लिए अब तक 9 टी20 मैच खेल चुके जितेश शुक्रवार को सबसे पहले प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे। वहां उन्हें विकेटकीपिंग करते देखा गया, जबकि संजू सैमसन ऊंची कैचिंग और थ्रोडाउन की प्रैक्टिस कर रहे थे। जितेश के ग्लव्स पहनकर प्रैक्टिस करने का वीडियो देखकर ऐसा माना जाता है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें विकेटकीपर की पहली पसंद मान सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी के साथ-साथ नेट्स पर गेंदबाजी का प्रैक्टिस करते नजर आए।

क्या है भारत का शेड्युल

टीम मैनेजमेंट पहले भी तिलक और अभिषेक को पार्ट-टाइम गेंदबाज की तरह इस्तेमाल कर चुके हैं। माना जा रहा है कि दुबई और अबू धाबी की पिचें स्पिनरों के लिए ज्यादा मददगार होती हैं, ऐसे में एशिया कप 2025 में कप्तान सूर्यकुमार यादव दोनों से कुछ ओवर गेंदबाजी करा सकते हैं। एशिया कप 2025 में भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान यूएई के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 14 सितंबर को टीम का बड़ा मुकाबला पाकिस्तान से होगा। तीसरा और आखिरी ग्रुप मैच भारत 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ खेलेगा।

कब होगा फाइनल

एशिया कप 2025 में अगर सूर्यकुमार यादव की टीम ग्रुप ए में टॉप दो में आती है, तो वह सुपर फोर में जाएगी। इस दौर में भारत को ग्रुप बी की दोनों टॉप टीमों और अपने ही ग्रुप की एक टीम के खिलाफ खेलना होगा। सुपर फोर खत्म होने के बाद जो दो टीमें अंक तालिका में सबसे ऊपर होंगी, वे 28 सितंबर, रविवार को एशिया कप का फाइनल खेलेंगी।

Rohit Sharma: 'मुंबई चा राजा...' रोहित शर्मा को नहीं पसंद आई फैंस की ये बात, अब रिएक्शन हो रहा है वायरल

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 06, 2025 6:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।