कई बार जिंदगी में कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जिस पर आसानी से यकीन नहीं होता है। खासतौर से तब जब कोई शख्स 19 साल से गायब हो और खुद किसी के सपने में आकर अपनी खोच की मिन्नत करे। ये कोई फिल्म की कहानी नहीं है, ये हुआ है कोलोराडो की मिशेल और उनके पति के साथ। मिशेल 2005 में अचानक गायब हो गईं थीं। काफी तलाश के बावजूद उनका कुछ पता नहीं चल सका था। लेकिन 2023 में वेल माउंटेन रेस्क्यू टीम के स्वयंसेवक स्कॉट बीबी को एक सपना आया। इसमें मिशेल ने खुद उन्हें खोजने के लिए महिला टीम बनाने की अपील की।