Get App

जीएसटी कटौती डेयरी सेक्टर के लिए तोहफा, दाम गिरने से बढ़ेगी डेयरी प्रोडक्ट की खपत- Amul के एमडी जयेन मेहता

जयेन मेहता ने आगे पनीर पर जीएसटी खत्म होने से मिलावट खत्म होने की उम्मीद है। दाम घटने से लोग ज्यादा से ज्यादा ब्रांडेड प्रोडक्ट खरीदेंगे। उन्होंने आगे कहा कि दूध का इस्तेमाल भारतीय संस्कृति में हमेशा से रहा है। चीनी , खाने के तेल की खपत कम होने से देश सेहतमंद बनेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 3:05 PM
जीएसटी कटौती डेयरी सेक्टर के लिए तोहफा, दाम गिरने से बढ़ेगी डेयरी प्रोडक्ट की खपत- Amul के एमडी जयेन मेहता
जयेन मेहता ने कहा कि सरकार ने डेयरी सेक्टर को दीवाली गिफ्ट दिया है। इतिहास में पहली बार टैक्स की दरों में इतनी कटौती हुई है।

सरकार ने दिवाली से पहले डेयरी सेक्टर को दिवाली गिफ्ट दे दिया है। डेयरी प्रोडक्ट पर लगने वाली GST दरों में भारी कटौती की है। जहां पहले 12 और 18% तक होती थी वो अब ये घटकर या तो 5% पर आ गई है या फिर खत्म हो गई। जीएसटी इपेक्ट पर बात करते हुए Amul के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने कहा कि सरकार ने डेयरी सेक्टर को दीवाली गिफ्ट दिया है। इतिहास में पहली बार टैक्स की दरों में इतनी कटौती हुई है। GST घटने से दाम कम होंगे, मांग बढ़ेगी। कंपनी के 50% प्रोडक्ट '0'% GST के दायरे में आएंगे।

जीएसटी की कटौती का असर प्रोडक्ट के दाम पर पड़ेगा और दाम गिरेंगे। दाम गिरने से डेयरी प्रोडक्ट की खपत बढ़ेगी। बजट में सरकार ने डायरेक्ट टैक्स में भी कटौती की। खपत बढ़ने का फायदा देश के किसानों को भी होगा। बजट में सरकार ने डायरेक्ट टैक्स में भी कटौती की।

जयेन मेहता ने आगे कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश हैं। दाम गिऱने से लोगों को डेयरी प्रोडक्ट खरीदने की क्षमता बढ़ेगी। देश में रोजाना 63 करोड़ रुपये लीटर दूध का उत्पादन होता है।

जयेन मेहता ने आगे पनीर पर जीएसटी खत्म होने से मिलावट खत्म होने की उम्मीद है। दाम घटने से लोग ज्यादा से ज्यादा ब्रांडेड प्रोडक्ट खरीदेंगे। उन्होंने आगे कहा कि दूध का इस्तेमाल भारतीय संस्कृति में हमेशा से रहा है। चीनी , खाने के तेल की खपत कम होने से देश सेहतमंद बनेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें