सरकार ने दिवाली से पहले डेयरी सेक्टर को दिवाली गिफ्ट दे दिया है। डेयरी प्रोडक्ट पर लगने वाली GST दरों में भारी कटौती की है। जहां पहले 12 और 18% तक होती थी वो अब ये घटकर या तो 5% पर आ गई है या फिर खत्म हो गई। जीएसटी इपेक्ट पर बात करते हुए Amul के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने कहा कि सरकार ने डेयरी सेक्टर को दीवाली गिफ्ट दिया है। इतिहास में पहली बार टैक्स की दरों में इतनी कटौती हुई है। GST घटने से दाम कम होंगे, मांग बढ़ेगी। कंपनी के 50% प्रोडक्ट '0'% GST के दायरे में आएंगे।